ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
बहुमंजिला इमारत सहित 150 घर और दुकानें कोलार सिक्सलेन के निर्माण में डाल रही बाधा जिसके चलते विवाद की स्थिति बन रही |

भोपाल : 18/01/2024 :  कोलार सिक्सलेन निर्माण में बंजारी से लेकर ललिता नगर तक की पट्टी में बहुमंजिला इमारत सहित 150 घर और दुकानें सामने आ रही हैं जिस कारण विवाद की स्थिति बन रही है | यहाँ करीब एक महीने से निर्माण कार्य रुका हुआ है | निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी रोड के सेंट्रल वर्ज से  19 मीटर तक निर्माण कर रही है, इसके लिए यहाँ जो निर्माण आ रहे हैं उनको भी 19 मीटर के दायरे के बाहर होने के लिए कहा जा रहा है | जबकि, लोगों का कहना है कि उस पार की सड़क आमश्री मैरिज गार्डन के पास बंजारी और सर्वधर्म इलाक़े में भी 17 मीटर के दायरे में बनाई गई है | तो फिर यहां 19 मीटर क्यों करना चाहिए ? रहवासियों ने कहा कि 19 मीटर में ही निर्माण करना चाहते हैं तो पहले उन स्थानों पर भी सड़क को बढ़ाकर 17 से 19 मीटर करें | पीड़ितों का कहना है कि बाकी स्थानों पर जितनी चौड़ाई में सड़क बन रही है, हमने उसी हिसाब से अपने निर्माण पीछे हटा लिए हैं अब 2 मी. और पीछे करने का दबाव बनाया जा रहा है | सब जगह एक जैसी स्थित होनी चाहिए | पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि सड़क निर्माण 17.5 मी. में ही किया जाना है, लेकिन सड़क के बाद पांच फीट खाली जमीन चाहिए होती है | बाद में बिजली की लाइन आएगी तो वह किसी बिल्डिंग से नहीं टकरानी चाहिए | वैसे भी जो जगह बचेगी, वह उन्हीं लोगों को उपयोग करना है | अभी दुकानों के सामने सड़क खुदी पड़ी है, लोगों ने अपने निर्माण तोड़ लिए हैं | अब पीडब्ल्यूडी इनके बचे हुए हिस्सों के अंदर जमीन के नीचे करीब दो-तीन फीट की गहराई में पानी की सप्लाई लाइन शिफ्ट कर रहा है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com