ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
मप्र में स्कूल स्पोर्ट्स के हालात खराब : प्लेयर्स की किट के लिए 1800 रु. का बजट सरकार की ओर से मिलने के बाद भी नहीं दी जाती प्लेइंग किट

भोपाल : 20/01/2024 : मध्यप्रदेश में स्कूल स्पोर्ट्स की स्थिति कुछ इस तरह खराब नज़र आई कि यहां खिलाड़ियों को प्लेइंग किट नहीं दी जा रही | जब किसी दूसरे राज्य से मैच होता है तो यहां के खिलाड़ी अलग-अलग ड्रेस में नज़र आते हैं | कई बार तो प्लेयर अपने-अपने क्लब या अकादमी की किट पहनकर नेशनल खेल रहे हैं | अधिकारियों से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होने कहा कि खिलाड़ी खुद किट खरीद लें, हम सिर्फ उन्हें मार्च पास्ट किट ही उपलब्ध करा सकते हैं | जिसमें एक निकर, टी शर्ट और पीटी शूज शामिल हैं | खेल कबड्डी हो या क्रिकेट, किट के नाम पर यही तीन चीज़ें उपलब्ध कराई जा रही हैं | अगर टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर का हो तो खिलाड़ियों को एक ट्रेकसूट भी दे दिया जाता है | जिसकी क्वालिटी ऐसी कि दो चार बार पहनने पर ही खराब हो जाता है | जबकि एक खिलाड़ी की किट के नाम पर 1800 रु. बजट सरकार की ओर से मिलता है, हाल ही में भोपाल में हुई राष्ट्रीय शूटिंग में मप्र के खिलाड़ियों को मार्च पास्ट किट भी नसीब नहीं हुई | यहां तक कि खिलाड़ियों का टीए डीए भी अधिकारी हजम कर गए | वहीं एकमोडेशन के नाम पर खिलाड़ियों को स्कूल के कमरों में सुला दिया जाता है, नेशनल में एक खिलाड़ी की आवास व्यवस्था के लिए 300 रु. हैं | इंदौर के अधिकतर प्लेयर्स निजी होटल में ठहरे जिनको होटल का बिल ही 5 हज़ार रु. चुकाना पड़ा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com