ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
कुत्ते की बाइट का शिकार हुए 4 साल के मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन ? काटने वाला कुत्ता या बचाने वाला रेबीज का इंजेक्शन |

 भोपाल : 24/01/2024 : राजधानी में हर गली मोहल्लों चौराहों पर कुत्तों का हुजूम नजर आता है यह कुत्ते मासूमों पर हमला करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन नगर-निगम कोई उपाय नहीं कर रहा है | सरकारी सिस्टम इतना लापरवाह हो चुका है कि उन्हें यह भी एहसास नहीं कि किसी के घर का चिराग बुझ गया और वह आराम से लापरवाह बैठे हुए हैं | कुत्ते के काटने से 13 दिन में यह दूसरे मासूम की मौत है | 10 जनवरी को मीनाल रेसिडेंसी में 6 महीने के मासूम केशव को भी कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला था | यहां तक कि उसका एक हाथ भी अलग कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी | और अब फिर 6 जनवरी को चार साल के मासूम सिमोन को भी कुत्ते ने काटा उसके रेबीज का इंजेक्शन भी लगाया गया उसके बाद भी उसकी मौत हो गई | सिमोन के पिता का बीमारी के कारण पहले ही देहांत हो चुका है मां मजदूरी करके दो बेटी और एक बेटे को पाल रही थी, घटना वाले दिन मां सुशीला निर्माणाधीन बिल्डिंग में ऊपर के फ्लोर पर रेत पहुंचा रही थी, इस दौरान सिमोन उसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर खेल रहा था तभी सामने से आए आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया | कुत्ते के हमले से उसके चेहरे पर गहरा घाव हो गया था | परिजनों का कहना है कि उसे समय पर हमीदिया अस्पताल में एंटी रेबीज लगवाए थे, फिर भी घटना के कुछ दिन बाद उसके व्यवहार में बदलाव दिखा , उसे पानी और पंखे से डर लगने लगा, सिमोन के शरीर में रेबीज का संक्रमण फैल गया था | शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है,  जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि रेबीज के इंजेक्शन लगने के बाद भी मौत हो जाए ऐसा पहली बार ही सुना और देखा है | राजधानी में हर रोज़ करीब 70 से अधिक लोगों को कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं, जब ये हाल प्रदेश में है तो सोचिए अन्य जिलों में क्या हाल होगा |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com