ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
49 लाख के इनामी नक्सलियों को धराशायी करने वाले 277 वीरों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इनमें 3 मप्र के |

भोपाल :  26/01/2024 : बालाघाट में 30 नवंबर 2022 को नक्सलियों के छिपे होने के संभावित स्थानों को तलाशते हुए अंशुमान चौहान के नेतृत्व में टीम रवाना हुई थी, बालाघाट अति नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है | जहां टीम ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन के 29 लाख के इनामी डीवीसीएम गणेश तथा 20 लाख के इनामी राजेश उर्फ नंदा वंजाम को धराशायी कर दिया था | उनकी इस वीरता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वीरों की सूची जारी कर दी है | कुल 277 वीरों को वीरता  पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 3 मप्र के अफसर हैं | हॉक फोर्स के निरीक्षक अंशुमान सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला और प्रधान आरक्षक मनोज कुमार कापसे को यह पुरस्कार दिया जाएगा | गौरतलब है कि अंशुमान व अतुल पहले भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं | 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com