भोपाल : 26/01/2024 : बालाघाट में 30 नवंबर 2022 को नक्सलियों के छिपे होने के संभावित स्थानों को तलाशते हुए अंशुमान चौहान के नेतृत्व में टीम रवाना हुई थी, बालाघाट अति नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है | जहां टीम ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन के 29 लाख के इनामी डीवीसीएम गणेश तथा 20 लाख के इनामी राजेश उर्फ नंदा वंजाम को धराशायी कर दिया था | उनकी इस वीरता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वीरों की सूची जारी कर दी है | कुल 277 वीरों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 3 मप्र के अफसर हैं | हॉक फोर्स के निरीक्षक अंशुमान सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला और प्रधान आरक्षक मनोज कुमार कापसे को यह पुरस्कार दिया जाएगा | गौरतलब है कि अंशुमान व अतुल पहले भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं |
|