ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
फ्लैट कंप्लीट होने के बाद भी पजेशन की उम्मीद लगाए हितग्राहियों से एडवांस मेंटेनेंस के नाम पर निगम मांग रहा 20-20 हज़ार रु. |

भोपाल : : 02/02/2024 : मालीखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए नगर निगम के फ्लैट्स की एडवांस पेमेंट जमा कराने के बाद भी अब दो साल का एडवांस मेंटेनेंस भी जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है | ताकि यहां सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके | गौरतलब है कि सितंबर के महीने में प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हितग्राही पजेशन के इंतज़ार में आँखें जमाए बैठे थे | लेकिन इन्हें फ्लैट्स उपलब्ध नहीं कराए गए | बल्कि इनसे दो साल का एडवांस मेंटेनेंस 20-20 हज़ार रु. मांगा जा रहा है | इतना ही नहीं यदि हितग्राहियों ने पहले एडवांस मेंटेनेंस जमा नहीं कराया तो उन्हें उनके मकान की चाबी नहीं दी जाएगी | लेकिन गार्ड के न होने के कारण चोर यहां के 22 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में घुसकर नल और बेशिन सहित हार्डवेयर का अन्य सामान चुराकर ले गए | जबकि जिन मकानों से समान चोरी हुआ है उन मकान मालिकों ने चार महीने पहले ही इसकी कीमत चुका दी थी, बावजूद इसके निगम ने इनके फ्लैट्स में ताले भी नहीं लगाए | जिस कारण चोर अंदर घुसकर चोरी कर रहे हैं | अब नगर-निगम द्वारा आनन-फानन में लोगों से एडवांस मेंटेनेंस मांगा जा रहा है | बताया जा रहा है कि खस्ताहाल निगम लोगों से मेंटेनेंस चार्ज जमा करवाने के बाद ही यहां सुविधाएं उपलब्ध कराएगा | नए फरमान से सबसे ज़्यादा परेशानी ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के ख़रीदारों को है, क्योंकि यह अधिकतर मकान मजदूर और चतुर्थ वर्ग के लोगों ने खरीदें हैं | नगर निगम की लापरवाही के चलते लोग परेशान हो रहे हैं | यहां सबसे पहले निगम को मुख्य द्वार पर ताला लगाकर गार्ड की तैनाती करनी थी, ताकि चोरी की घटनाएं न हो सके इसके अलावा लिफ्ट इंस्टालेशन, पेयजल, साफ सफाई सहित अन्य कार्यों को समय रहते पूरा करना चाहिए था | अब लोगों का कहना है कि नगर-निगम हमे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर मकान की चाबी दे और लगे हाथ मेंटेनेंस भी ले जाए | वर्तमान में यहां पजेशन मिलने में लोगों को दो से तीन महीने तक और इंतज़ार करना पड़ेगा | पहले से किश्त और किराए के बोझ तले दबे लोगों पर इससे और दबाव पड़ेगा, इसलिए लोग मेंटेनेंस भरने से पीछे हट रहे हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com