ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
इंदौर से पिकअप में 40 ड्रम केमिकल पाउडर आया था पिकअप बैक करते समय ड्रम गिरने से हुआ धमाका |

हरदा : 09/02/2024 :  बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे से महज 20 मिनट पहले ही राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल चले गए थे | हादसे के समय मौजूद फैक्ट्री के कर्मचारी समीर खान ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से पिकअप में 40 ड्रम केमिकल पाउडर आया था | मजदूर कैलाश परमार और विजय वास्केल लोडिंग वाहन से ड्रम उतार रहे थे | इसी दौरान पिकअप रिवर्स करते समय खंबे से टकराई और एक ड्रम जमीन पर गिर गया और धमाके होने लगे | आग ने पहले पिकअप में रखे अन्य ड्रमों को और बाद में फैक्ट्री के पिछले हिस्से को चपेट में लिया | समीर खान और उसका भाई रफीक खान इसी फैक्ट्री में काम करते थे और फैक्ट्री के पीछे बने मकान में रहते थे | रफीक ने बताया कि 8 मिनट के दौरान दो धमाके हुए, इसके बाद से खरगोन निवासी 23 वर्षीय मजदूर कैलाश परमार और 30 वर्षीय विजय वास्केल के साथ ही पिकअप के ड्राइवर और क्लीनर का पता नहीं चला है | हालांकि रेसक्यू के दौरान एसडीआरएफ की टीम को यहां एक जला हुआ शव मिला था, उसकी पहचान नहीं हो सकी है |  इस हादसे में एक मकान में महिला का जला हुआ शव मिला इसके बाद मृतकों की संख्या 12 हो गई है | यहाँ राजेश अग्रवाल की दो महीने पहले खरीदी गई गुजरात पासिंग टाटा सफारी खड़ी थी, उसके भी चिथड़े उड़ गए | इस हादसे के बाद कलेक्टर व एसपी को हटाया गया था | अब शासन ने कलेक्टर का पद आदित्य सिंह को और एसपी का पद राज्यपाल के एडीसी रहे अभिनव चौकसे को सौंपा है | भोपाल में एडिशनल डीसीपी ज़ोन-1 शशांक को राज्यपाल का एडीसी बनाया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com