ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट डॉग रहवासियों के लिए बने मुसीबत, एक महीने में डॉग बाइट के 30 मामले, पंचायतों में डॉग्स पकड़ने के लिए व्यवस्था तो छोड़िए कोई प्लानिंग तक नहीं |

भोपाल : 09/02/2024 :( नुजहत सुल्तान )  ग्रामीण इलाकों में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से सबसे बड़ी दिक्कत नगर-निगम सीमा से लगी कॉलोनियों के रहवासियों को हो रही है, इन इलाकों के रहवासी अधिक परेशान हैं | होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, सीहोर रोड, बैरसिया रोड और कोलार रोड पर ग्राम पंचायत सीमा में बनी कॉलोनी के रहवासी सबसे ज़्यादा परेशान हैं | ग्रामीण क्षेत्रों में बनी दर्जनों कॉलोनियां ऐसी हैं जहां रहवासियों की न तो शिकायत सुनी जा रही है  और न ही उस पर किसी तरह की कार्रवाई हो रही है | कोलार से लगी इसी तरह की एक कॉलोनी आईबीडी हॉल मार्क सिटी में तो बच्चों और बुजुर्गों ने घर से निकलकर घूमना ही बंद कर दिया | स्ट्रीट डॉग्स की बढ़ती संख्या रहवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है | आए दिन डॉग आते जाते लोगों के पीछे दौड़ने लगते हैं | शहर के अन्य इलाकों में डॉग बाइट के मामले सामने आने के बाद से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल है | स्ट्रीट डॉग की बढ़ती संख्या को देखते हुए रहवासियों द्वारा जब नगर-निगम से इन्हें उठाने के लिए शिकायत की गई तो जवाब मिला कि आपकी कॉलोनी निगम सीमा में नहीं है | फिर जब पंचायत में संपर्क किया गया तो उन्होने भी इन्हें पकड़ने में असमर्थता जताई | ऐसे में नागरिकों के सामने दिनों दिन बढ़ते जा रहे स्ट्रीट डॉग्स बड़ी समस्या का सबब बने हुए हैं | यहां 800 से अधिक परिवार स्ट्रीट डॉग की समस्या के कारण बीते दो महीने से परेशान हैं | ग्रामीण इलाकों में घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी तक नहीं कराई गई है, उनके वेक्सीनेशन की भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती | हालांकि शहरी इलाकों में स्ट्रीट डॉग्स को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका भी कोई असर नहीं | यहां एक महीने में डॉग बाइट के 30 मामले सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके जिला पंचायत के अधिकारियों के पास स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के लिए व्यवस्था तो छोड़िए कोई प्लानिंग तक नहीं है | अफसरों का कहना है कि फिल्हाल इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई है, भविष्य में आवश्यकता अनुसार योजना बनाएंगे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com