ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
सदन में कांग्रेस ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, कहा कि सरकार भ्रष्टाचार छुपाने के लिए इससे बचना चाहती है |

भोपाल : 15/02/2024 :  सदन में हुआ हंगामा मप्र विधानसभा की कार्रवाई बुधवार को स्थगित कर दी गई, इसके साथ ही बजट सत्र का समापन हो गया | सदन में कांग्रेस ने जल जीवन मिशन में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगाया | इस मामले की जांच कराने की मांग की, मांग न माने जाने पर वाकआउट कर दिया | नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जल जीवन मिशन में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है, इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल बोले कि सभी कामों को पलीता मत लगाओ कोई स्पेसिफिक काम हो तो बताएं | कांग्रेस विधायक राम निवास रावत ने कहा कि दावा है कि मोदी जी ने घरों तक पानी पहुंचा दिया, हकीकत यह है कि धरातल पर एक भी योजना नहीं है | हंगामे के चलते महेश परमार को बोलने का मौका नहीं मिला तो उन्होने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आपकी तकलीफ यह है कि आप सीएम मोहन यादव को पहले नंबर की सीट पर बैठे नहीं देख पा रहे | कांग्रेस का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पानी को लेकर परेशान हैं, ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो | सरकार भ्रष्टाचार छुपाने के लिए इससे बचना चाहती है | कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि जबलपुर में 20 सालों से नर्मदा में नाले मिल रहे हैं | और अफसरों का रटा रटाया जवाब आ जाता है | जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम ने पूरे नर्मदा तटों पर गंदगी रोकने को कहा है | योजना बनाकर 2 साल में सुनिश्चित करेंगे कि नर्मदा जल में किसी भी निकाय की गंदगी न मिले | लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि नर्मदा मैया के अपमान वाली बातें की जा रही हैं | घनघोरिया को माफी मांगना चाहिए | विजयवर्गीय ने भी माफी मांगे की बात कही | रामनिवास रावत ने कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनके बिजली बिलों और बैंकों के बकाया पर रोक लगाई जाए और खेती के लिए लोन दिलवाया जाए | विधायक हीरालाल अलावा ने प्रदेश में बीते 10 सालों से बंद पड़ी मिट्टी जांच की प्रयोगशालाओं का मामला उठाया | जिसका कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना कोई जवाब नहीं दे पाए |      

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com