ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
संस्कृत विवि का पीएचडी स्कॉलर छात्र शिवम तेज़ रफ्तार लोडिंग ऑटो की चपेट में आने से 33 दिनों से कोमा में है, ठीक होने में लग सकता है एक साल |

भोपाल : 23/2/2024 : बागसेवनिया स्थित केंद्रीय संस्कृत विवि में पीएचडी स्कॉलर का छात्र 23 वर्षीय शिवम का 19 जनवरी को विवि के सामने एक लोडिंग ऑटो से एक्सीडेंट हो गया था | उसके सिर में गंभीर चोट आने से वह करीब 33 दिनों से बेहोश है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है डॉक्टरों का कहना है कि उसको होश में आने में तकरीबन एक साल का समय लग सकता है | इस दौरान इलाज का खर्चा 20 लाख रु. होगा | शिवम के मामा प्रो. कृष्णकांत ने बताया कि शिवम पढ़ने में बहुत होशियार है, शिवम के पिता रामस्वरुप टीकमगढ़ में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं | उनके वेतन से बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चलता है | वह इलाज पर इतना पैसा केसे खर्च करेंगे | शिवम ने संस्कृत भाषा में दक्षता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय संस्कृत विवि से ग्रेजुएशन फिर पीजी किया | शिवम की दक्षता को देख उसे जल्द ही विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति देने की तैयारी थी | उसकी मां ने रोते हुए बताया कि शिवम कहता था मां मैं जल्दी ही घर की सारी परेशानियां दूर कर दूंगा | अब मुझे सिर्फ दो साल ही मेहनत करना है इसके बाद अच्छी नौकरी और अच्छा वेतन मिलेगा | गौरतलब है कि अभी शिवम विवि में पीएचडी स्कॉलर है, उसे हर माह आठ हज़ार रु. वेतन मिलता था | इस घटना के बाद से पूरा परिवार शिवम के इलाज के लिए पैसा जुटाने में लगा है | विवि के छात्रों ने बताया कि पहले यहां ब्रेकर था, लेकिन सड़क बनाने के दौरान ठेकेदार ने ब्रेकर हटा दिया | जिस कारण तेज़ रफ्तार वाहन ने शिवम को अपनी चपेट में लिया | पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही की सज़ा शिवम भुगत रहा है |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com