ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
टीसी के पद पर ज्वाइनिंग के नाम पर 4-4 लाख रु. व होमगार्ड सैनिक की भर्ती के नाम पर 2-2 लाख रु. ठगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज |

भोपाल : 28/2/2024 : इंदिरा नगर कॉलोनी, ऐशबाग निवासी दिलीप सिंह राजपूत और रेलवे कॉलोनी कोच फैक्ट्री निवासी प्रदीप विश्वकर्मा ने मिलकर एमपी नगर ज़ोन-1 स्थित अलकनंदा कॉम्प्लेक्स में ऑफिस खोल रखा था | जालसाजों द्वारा लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है | 2020 में गोहरगंज, रायसेन निवासी कमल सिंह पटेल की दिलीप से मुलाक़ात हुई, तो दिलीप ने उसे बताया कि वह होमगार्ड में उसकी ज्वाइनिंग करा सकता है | जिसमें दो लाख रु. का खर्चा आएगा | ज्वाइनिंग तीन महीने के अंदर हो जाएगी | दिलीप की बातों पर भरोसा करके कमल पटेल ने अंकित पटेल और गाडरवारा, नरसिंहपुर निवासी सत्य लोधी से बात की, इसके बाद कमल पटेल ने 2-2 लाख रु. के हिसाब से 6 लाख रु. प्रदीप विश्वकर्मा के रेलवे कॉलोनी स्थित घर पर दिए |  तीन महीने गुजर जाने के बाद भी जब उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई तो उन्होने दिलीप और प्रदीप से संपर्क किया | दोनों ने दो से तीन महीने में ज्वाइन कराने का फिर आश्वासन दिया | जब यह समय भी पूरा हो गया तो उन्होने अपनी रकम वापस मांगी | आरोपियों ने यह कहते हुए रकम देने से मना कर दिया कि ऐसा हमारे नियम में नहीं है | आप रकम वसूल सकते हो तो वसूलकर देख लो | इसी तरह दिलीप ने टीसी के पद पर ज्वाइनिंग कराने का लालच देकर मंडीदीप निवासी नेमीचंद लौवंशी और मानसिंह लौवंशी से बेटों को नौकरी दिलाने के लिए 4-4 लाख रु. ले लिए | तीन महीने की बात बोलकर कई महीनों तक ज्वाइनिंग नहीं होने पर पीड़ितों ने कहा तो दिलीप ने 3.50 लाख का एक चेक नेमीचंद को दिया तो उन्होने खाते में जमा किया जो बाउंस हो गया |  इस संबंध में पीड़ितों ने थाने और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई | इसके बाद कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया गया कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दिलीप राजपूत और प्रदीप विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com