भोपाल : 29/2/2024 :( नुजहत सुल्तान ) मप्र में बाघों ने नई टेरिटरी के लिए शहरों का रुख कर लिया है, भोपाल के रायसेन, रातापनी, नीमखेड़ा सहित कई इलाकों में सड़कों पर बाघों को घूमते हुए देखा गया है | जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है | लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे के बीच अकेले बाहर न निकले | क्योंकि इस समय बाघों ने अपना डेरा जमाया हुआ है | रायसेन इलाक़े में बुधवार सुबह 6:30 बजे बाग घुस आया सांची रोड पार कर उसने रॉयल मैरिज गार्डन की दीवार फांदी और जंगल में चला गया | यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है | वहीं मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों की नज़र भी बाघ पर पड़ी जिससे वहाँ से गुजरने वाले लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया | बाघ लगातार मवेशियों का शिकार कर रहे हैं, इन इलाकों में इससे पहले कभी बाघ नज़र नहीं आए | बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पूर्व डायरेक्टर मृदुल पाठक ने बताया कि जंगल में बाघों की संख्या बढ़ने पर कमजोर बाघ और शावकों को टेरिटरी के संघर्ष में इलाका छोड़ना पड़ता है | बाघों की बढ़ती संख्या के कारण वह नए इलाकों में शिफ्ट हो रहे हैं | रायसेन भोपाल वन मंडल सीमा पर इस समय 5 बाघों का मूवमेंट है |
|