ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
राजस्व विभाग की समीक्षा में सामने आई ना फरमान अफसरों की मनमानी |

खंडवा : 01/03/2024 : 5 साल के आंकड़े बताते है कि अदालत के आदेशों की नाफरमानी के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, सबसे अधिक मामले पिछले साल दर्ज किए गए | सरकार अदालत के आदेशों की अनुपालना को लेकर अफसरों को गंभीर रहने की हिदायत दे चुकी है | बावजूद इसके अदालतों के आदेश की अनुपालना को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर गंभीर नहीं है | इससे अदालतों के अवमानना के मामले बढ़ रहे हैं | इस साल दो महीने में कोर्ट में अवमानना के 15 केस दर्ज किए गए हैं | ये मामले सिर्फ राजस्व विभाग के हैं, अन्य विभागों में यह संख्या इससे अधिक है | पिछले दिनों अदालत ने पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर को निलंबित करने का फरमान सुनाया था | तब से सरकार गंभीर हो गई, लेकिन अफसर संजीदा नहीं हुए | अफसरों की मनमानी लगातार जारी है | पिछले साल छिंदवाड़ा एनएचएआई के प्रोजेक्ट को वारंट तामील नहीं कराने पर हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को तत्काल निलंबित करने और डीजीपी को वारंट तामील कराने के आदेश दिए | तब एसपी और एनएचएआई के डायरेक्टर ने कोर्ट में माफी मांगी | इसी तरह एक अन्य मामले में पिछले साल कोर्ट ने छतरपुर के तत्कालीन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और तत्कालीन कलेक्टर अमर बहादुर सिंह को अवमानना का दोषी करार दिया था | कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर अवमानना के मामले दायर होते हैं, अदालतें ऐसे अफसरों को सजा देने का अधिकार रखती हैं | ऐसा कई बार हो भी चुका है, आदेशों का पालन और उसकी निगरानी में अफसरों को संजीदा होना चाहिए ताकि जनता को सुलभ न्याय मिल सके |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com