ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
बारिश में खराब हुईं फसलों से प्रभावित किसान वादे के मुताबिक गेहूं के दाम दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे गेट नहीं खोलने पर किया चक्काजाम |

रतलाम/खरगोन : 01/03/2024 : प्रदेशभर में हुई तेज़ बारिश व ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान किसानों को पहुंचा है, खेतों में 80 फीसदी पककर तैयार गेहूं की फसले आंधी व बारिश के कारण खेतों में आड़ी बिछ गईं, जिससे गेहूं की चमक कम हो जाएगी और गेहूं के दामों में कमी आने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा | खरगोन में किसानों ने इन खराब फसलों के पौधे हाथों में लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया | वहीं रतलाम में गुरुवार को कई गांवों के किसान मुआवजा की मांग को लेकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे | कलेक्ट्रेट कार्यालय का मुख्य गेट नहीं खोलने पर किसानों ने चित्तौड़गढ़ –भुसावल राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया | करीब आधे घंटे के दौरान तीन बार चक्काजाम करने सड़क पर बैठे | गेहूं के प्रति क्विंटल 2700 रु. भाव दिलाने की मांग को लेकर किसान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा | साथ ही भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया | इस दौरान युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित ने एसडीएम अनिल भाना को दंडवत प्रणाम कर कहा, हमारे गेहूं के भाव 2700 रु. दिलाएं 2275 रु. में क्या होगा ? जबकि भाजपा सरकार ने इसका वादा किया था, इसके बाद उपस्थित किसान कांग्रेस के सदस्यों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए | किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो 11 मार्च को कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा | इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश पटेल, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे | किसानों ने ये मांग भी रखी कि सर्वर डाउन होने के कारण गेहूं के पंजीयन नहीं हो पा रहा है | प्रशासन स्तर पर उचित व्यवस्था करें | किसानों और कृषि कल्याण के लिए स्वामीनाथन की सिफ़ारिशों को लागू करें | जंगली जानवर फसल बर्बाद कर रहे हैं, बचाने के उचित कदम उठाएं | अपनी मांगों को लेकर कुछ किसान सड़क पर लेट भी गए थे, दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई | किसानों का आरोप था कि फसल बर्बाद होने के बाद भी कोई सर्वे करने नहीं पहुंचा | हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद किसान सड़क पर से हट गए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com