ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने कई शहरों में कार्रवाई कर सट्टा एप के मुख्य ऑपरेटर को भोपाल से किया गिरफ्तार |

भोपाल /इंदौर : 02/03/2024 :( नुजहत सुल्तान )  महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में पूर्वतन निदेशालय (ईडी) ने इंदौर सहित दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और गुरुग्राम में कार्रवाई कर तीन लोगों को पकड़ा है | सट्टा एप से जुड़े मुख्य ऑपरेटर कोलार क्षेत्र निवासी गिरीश तलरेजा को ईडी ने भोपाल में शादी समारोह से गिरफ्तार किया और शुक्रवार को पूछताछ के लिए इंदौर ले गए | यहां आधिकारिक गिरफ्तारी के बाद उसे रायपुर भेज दिया गया | ईडी ने जांच के दौरान छत्तीसगढ़ से शुभम सोनी को गिरफ्त में लिया था | शुभम और भोपाल निवासी दोनों सटोरियों और हवाला ऑपरेटर के बीच करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ था | ईडी ने गुरुवार को देश के अलग-अलग शहरों के 15 ठिकानों पर कार्रवाई की थी | यहाँ से 1.86 करोड़ रु. नकद सहित 1.87 करोड़ रु. के कीमती सामान जब्त किए गए | इसके अलावा महादेव सट्टा एप और मनी लॉंन्ड्रिंग के माध्यम से जुटाई गई 580 करोड़ रु. की अवैध संपत्ति की भी पहचान की गई है | ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि महादेव सट्टा एप में बतौर प्रमोटर कोलकाता का हवाला कारोबारी हरिशंकर टिबरेवाल शामिल है | ईडी ने टिबरेवाल के ठिकानों पर भी सर्चिंग की | पता चला कि टिबरेवाल महादेव सट्टा एप की तरह ही अवैध ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट विज और स्काई एक्सचेंज भी ऑपरेट कर रहा है | टिबरेवाल फरार है, और दुबई से इस काली कमाई को फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टमेंट (एफपीआई) के माध्यम से शेयर मार्केट में लगाया है | महादेव एप के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था | ईडी की जांच में सामने आया है कि एप के खिलाफ विशाखापत्तनम सहित अन्य शहरों में भी प्रकरण दर्ज थे | जांच में खुलासा हुआ है कि इस एप का संचालन दुबई से किया जा रहा है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com