ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सिर्फ कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जाएगा बावजूद इसके ग्रहणी व बेरोजगार 40 हज़ार लोग करा चुके रजिस्ट्रेशन |

भोपाल : 05/03/2024 : पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिर्फ वही लोग पात्र होंगे जो पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार हैं यह योजना सिर्फ 18 श्रेणियों के व्यवसायों में परंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है | इस योजना का लाभ ग्रहणी और बेरोजगारों को नहीं मिलेगा | बावजूद इसके भोपाल शहर से 40 हज़ार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं | दरअसल, योजना में टूल किट के लिए 15 हज़ार रु. और ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रु. मिलने की लालच में महिलाएं इधर से उधर भटक रही हैं | इसी लालच में योजना का लाभ लेने के लिए ग्रहिणियों और बेरोजगारों ने एमपी ऑनलाइन और सीएससी सेंटर पर आवेदन कर दिए हैं | अब ये सभी वेरिफिकेशन के लिए परेशान हो रही हैं | क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए वार्ड कार्यालयों में पहुँच रहे लोगों से निगमकर्मी गैर ज़रूरी दस्तावेज़ मांग रहे हैं | गौरतलब है कि इस योजना में भोपाल जिला शामिल ही नहीं है | इस योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य रूप से चार तरह के दस्तावेज़ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, राशन कार्ड और पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं | लेकिन वार्ड दफ़्तरों में तैनात निगमकर्मी 8 तरह के दस्तावेज़ों की मांग कर रहे हैं | इतना ही नहीं वार्ड दफ्तरों में तो हितग्राहियों से पूर्व में लिए गए लोन और उसे जमा कराने की स्थिति में शपथ पत्र भी मांगा जा रहा हैं | जबकि उक्त घोषणा हितग्राही को सादे कागज पर ही करनी है | ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में आवेदकों को बार-बार वार्ड दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com