ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
कलियासोत नदी के दायरे में निर्माण के मामले में सूचना पत्र जारी करने को लेकर सीपीसी और सीपी में झड़प |

भोपाल : 06/03/2024 : दरअसल नगर-निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा के प्रभारी का पदनाम चीफ सिटी प्लानर है, लेकिन उनका काम बिल्डिंग परमिशन जारी करने तक ही सीमित है | बल्कि निजी आर्किटेक्ट को बिल्डिंग परमिशन के अधिकार मिलने के बाद बिल्डिंग परमिशन शाखा में कार्यरत सहायक यंत्री स्तर के सिटी प्लानर के अधिकार तो आर्किटेक्ट से भी कम रह गए हैं | चीफ सिटी प्लानर टीएंडसीपी से प्रतिनियुक्ति पर नगर-निगम में जाते हैं | इस व्यवस्था में एक खामी यह भी है कि इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों के नगर-निगम में चीफ सिटी प्लानर और अन्य इंजीनियरों को अलग-अलग अधिकार हैं | इंदौर में 2022 से सहायक यंत्री स्तर के अफसरों को बिल्डिंग ऑफिसर बनाकर उन्हें बिल्डिंग परमिशन का अधिकार दे दिया और वहां पिछले दो साल से टीएंडसीपी के अफसर नहीं थे | हाल ही में भोपाल के चीफ सिटी प्लानर रहे नीरज आनंद लिखार का इंदौर तबादला हो गया है और उनके पास कोई काम नहीं है | दूसरी तरफ भोपाल में इंदौर से सहायक यंत्री पवन गोयल को चीफ सिटी प्लानर पदस्थ किया गया है | उनकी पदस्थापना के बाद से भोपाल के सहायक यंत्री नाराज हैं | उनका कहना है कि उनसे जूनियर व्यक्ति को अधिक अधिकार देकर उनके ऊपर पदस्थ कर दिया गया है | मामला कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे के अतिक्रमणों पर निर्णय के लिए गठित हाई पावर कमेटी से संबंधित है | लिखार कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी थे | गोयल ने गुरुवार को होने वाली कमेटी की बैठक का सूचना पत्र जारी किया तो लिखार ने आपत्ति जताई | लिखार ने कहा कि कमेटी गठन के आदेश में सीसीपी को सदस्य सचिव बनाया गया है और गोयल सीसीपी नहीं सीपी हैं | हाई पावर कमेटी का जो आदेश जारी हुआ था, उसमें सुधार कराकर सीपी को सदस्य सचिव बनाना होगा | हालांकि इस संबंध में सीपी गोयल का कहना है कि मैंने तो सदस्यों को सूचना भेजी है, बैठक तो टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी ही लेंगे | ऐसे में सूचना पत्र जारी करने में कुछ गलत नहीं है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com