ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
पूर्व मंत्री के पुराने मकान का निकला मलबा ग्रीन बेल्ट की जमीन पर डंप कर पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा, लेकिन रसूखदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं |

भोपाल : 12/03/2024 : शाहपुरा बी-सेक्टर में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का मकान बन रहा है, इससे पहले जो मकान था उसे तोड़ा गया है उससे जो मलबा निकला है उसे पास ही ग्रीन बेल्ट की जमीन पर फेंका जा रहा है | जिससे यहां लगे पेड़ पौधों को नुकसान हो रहा है | रहवासियों का कहना है कि यहां रहने वाले चंद रसूखदार परिवार नियमों को दरकिनार कर अपनी मनमानी कर रहे हैं | पहले आम रास्ते पर दरवाजा लगाकर रोड बंद कर दिया और अब हरे भरे पेड़ों को काटकर सड़क के उस पार वाले हिस्से में पार्किंग बनाई जा रही है | इतना ही नहीं यहां तार फेंसिंग की गई थी उसे भी तोड़ दिया गया | दिक्कत यह है कि जब इस संबंध में शिकायतें की गई तो कोई जिम्मेदार कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा  पाता | और जब इस संबंध में पूर्व मंत्री पटेल से बात करनी चाही तो उन्होने कॉल ही रिसीव नहीं किया | रहवासियों का आरोप है कि इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करनी चाही, लेकिन वहां कॉल करने पर शिकायत ही दर्ज नहीं की गई | कॉल सेंटर वालों का कहना है कि इस मामले की लिखित शिकायत नगर-निगम के अधिकारियों से करें, अगर वहाँ से कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर ली जाएगी | ऐसे में अब रहवासी इस मामले की लिखित शिकायत नगर-निगम के अधिकारियों से करेंगे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com