ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण की कहानी खुद छात्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची विदेश जाने के लिए हाथ पैर बंधा फोटो शूट कराकर पिता से मांगी फिरौती |

इंदौर/कोटा/जयपुर : 21/03/2024 : शिवपुरी की 20 वर्षीय छात्रा काव्या धाकड़ का कोटा में रविवार को अपहरण होने का मामला सामने आया था युवती के हाथ पैर बंधे फोटो को पिता को भेजकर 30 लाख रु. की मांग की गई थी | पिता की शिकायत पर पूरा पुलिस महकमा बेटी की तलाश में परेशान हो रहा था | लेकिन इस अपहरण कांड में कुछ ऐसे हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं कि आप भी जानकार चौंक जाएंगे | दरअसल जिस बेटी को वापस लाने की ज़िम्मेदारी राजस्थान और मप्र के सीएम और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली थी वह आखिरकार उसी बेटी की गढ़ी हुई साजिश निकली | दरअसल, बेटी ने विदेश जाने के लिए अपने पिता से पैसे मंगाने के लिए इतना बड़ा ड्रामा किया उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरे अपहरणकांड की योजना इंदौर में बनाई | छात्रा 17 मार्च को जयपुर पहुंची, और वहाँ से नई सिम खरीदकर उस नंबर से 18 मार्च को पिता को उसके फोटो भेजे गए इनमें काव्या के हाथ पैर और मुंह बंधा हुआ था, और मुंह से खून निकल रहा था | जो फोटो उसके पिता को भेजा गया वो इंदौर में काव्या के दोस्त के घर के किचन में शूट किया गया था | फोटो भेजकर पिता से 30 लाख रु. की फिरौती मांगी गई थी | आरोपियों ने पिता को सिर्फ दो घंटे का समय दिया था जब उन्होने पैसा नहीं भेजा तो उन लोगों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और इंदौर लौट गए | जयपुर में छात्रा  के साथ दो युवक दिखाई दिए जयपुर आने से पहले सभी ने बस की भी टिकट ली, लेकिन गुमराह करने के लिए ट्रेन से आए थे | जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह सब कैद हो गए | कोटा पुलिस ने जब इंदौर आकर छात्रों से पूछताछ की, एक साथी को उठाया | उसने बताया कि छात्रा ने ये पैसे विदेश जाने के लिए मंगाए थे | छात्रा की तलाश जारी है | पिता अपनी बेटी की इस करतूत पर शर्मसार होने के साथ ही अफसोस जता रहे हैं कि उन्होने उसका मोबाइल चालू क्यों करवाया | दरअसल छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि पहले बेटी इंदौर में भंवर कुआं क्षेत्र में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी | यहां कुछ युवकों से परेशान होकर उसे घर बुला लिया था, उसके बाद थाने में आवेदन देकर परेशान करने वाले युवक रिंकू धाकड़ को समझाया भी गया था | उसके बाद रिंकू ने अपने दोस्त विजेंद्र यादव, हर्षित यादव, अमन और अनुराग सोनी को बेटी का नंबर देकर जाल में फंसाया | ये लड़के बेटी के शिवपुरी आने के बाद भी उसे परेशान कर रहे थे | ये सभी इंदौर में गलत कामों और नशे में लिप्त हैं | पिता ने अफसोस जताते हुए कहा कि मैंने बेटी का मोबाइल नंबर भी बंद करवा दिया था, लेकिन बैंक खातों से जुड़ा होने के कारण उसे दोबारा चालू करवाना पड़ा | यही मुझसे गलती हो गई, अप्रैल से अगस्त तक बेटी घर में रही 3 सितंबर को ही उसे कोटा शिफ्ट किया था | पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com