भोपाल : 26/03/2024 : गौरतलब है कि हमीदिया के रैन बसेरा में पिछले ढाई महीने से 7 अज्ञात लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद प्रशासन ने इस मामले में सख्ती बरती | शनिवार सुबह लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल हमीदिया अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्हें तपती धूप में लोग स्ट्रेचर पर मरीजों को इधर से उधर करते दिखाई दिए | जब वह यहाँ के रैन बसेरा में निरीक्षण करने गए तो वहां बिना वजह इलाज के इंतज़ार में बैठे बुजुर्ग मिले, मंत्री ने उनसे बातचीत की और समस्या जाननी चाही, लेकिन कोई भी उचित जवाब नहीं दे सका | मंत्री ने तुरंत कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को फोन कर कहा कि यहां अनावश्यक रूप से लोग रह रहे हैं | इस संबंध में कार्रवाई करें | धूप में मरीजों को ले जाना गलत है इसकी जांच कराए | मंत्री के फोन पर तत्काल कलेक्टर ने एडीएम हिमांशु पंचोली की अध्यक्षता में दो एसडीएम बैरागढ़ विनोद सोनकिया और सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को जांच के लिए हमीदिया भेजा | जांच में सामने आया कि यहां लंबे समय से कुछ बुजुर्ग रह रह हैं, जो इलाज न मिलने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन अपना नाम पता नहीं बता पा रहे हैं | इसके बाद एक मरीज को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया | वहीं दो बुजुर्गों का मेडिकल परीक्षण कराकर इन्हें वृद्धाश्रम भेजने का निर्णय लिया गया | जांच कमेटी ने अतिरिक्त अधीक्षक सहित अस्पताल के डॉक्टरों को इलाज न मिल पाने वाले लोगों को भर्ती कराने के आदेश दिए | इसके बाद तीन लोगों में से एक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया |
|