भोपाल : 06/04/2024 : बागसेवनिया में रहने वाली 37 वर्षीय माया के पति केरल में रहते हैं, और वह अपने 11 साल के बेटे के साथ रह रही थीं | माया सेज अपोलो अस्पताल में नर्स थीं, सेज अपोलो अस्पताल में नौकरी करने से पहले माया एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती थी | वहीं उनकी मुलाक़ात दीपक से हुई थी | गुरुवार शाम करीब 5 बजे माया लालघाटी स्थित अपने दोस्त दीपक के फ्लैट पर उससे मिलने आई वह अपने बेटे को साथ नहीं लाई थी | दीपक ने बताया कि रात को माया की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे लेकर सेज अपोलो अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | अस्पताल की सूचना पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, रात में उनके बीच क्या हुआ अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है | शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा | पुलिस मामले की जांच कर रही है |
|