ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
बिना पुलिस वेरिफिकेशन 30 हज़ार रु. महीने की लालच में दिया किराए पर फ्लैट, बदमाशों ने बनाया ऑनलाइन सट्टा खिलाने का अड्डा 10 आरोपी गिरफ्तार |

भोपाल : 08/04/2024 :( नुजहत सुल्तान ) आमतौर पर पॉश सोसायटियों में फ्लैट किराए पर लेकर अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा खिलाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है | फ्लैट पर सट्टा खिलाए जाने से सटोरिए पुलिस की नज़र से बचे रहते हैं | लेकिन पुलिस ने एक ऐसे ही सटोरियों के गिरोह को पकड़ा है जो कोलार इलाक़े के विराशा हाइट्स में 30 हज़ार रु. किराए पर फ्लैट लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे | पुलिस को इस फ्लैट में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी | इसके बाद पुलिस की टीम ने रविवार सुबह विराशा हाइट्स के फ्लैट नंबर एन – 303 पर दबिश दी, पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो बद्री प्रसाद साकेत ने दरवाजा खोला, फ्लैट में 10 युवक मौजूद थे | फ्लैट में भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चैकबुक, एटीएम / डेबिट कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप और सिम पुलिस को मिलीं | पुलिस ने 10 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में उन्होने बताया कि रेड्डीबुक डॉट क्लब के माध्यम से सट्टा खिलाया जाता है | आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से सिम जुटाई जाती है, अलग-अलग शहरों के लोगों से उनके बैंक खाते किराए पर लेकर या खरीदकर कस्टमर्स को डेटा दिया जाता है | इसके बाद अलग –अलग सिम से कॉल कर फर्जी नाम बताकर वेबसाइट पर अलग-अलग खेलों में दांव लगवाते हैं | उन्हें दो से तीन गुना लाभ का लालच देकर सट्टा लगवाया जाता है | यह रकम किराए या खरीदे गए बैंक खातों में ट्रांसफर कराई जाती है | बैंक खातों में जमा राशि निकालकर टीम के सरगना रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी विक्की मित्तल और उसके साथी अनिल लालवानी को भेजी जाती है | सट्टे का संचालन विक्की और अनिल के कहने पर हो रहा था | इस सबंध में मकान मालिक से पूछताछ की गई तो उन्होने सट्टे की जानकारी न होने की बात कही मकानदार ने ज़्यादा किराए की लालच में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ही अंजान लोगों को फ्लैट किराए पर दे दिया था जो गलत है | पुलिस  ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com