भोपाल : : 09/04/2024 : सात अप्रैल की शाम थाना क्राइम ब्रांच जेतपुर राजकोट, गुजरात पुलिस ने छोला मंदिर पुलिस को सूचना दी थी कि थाना क्राइम ब्रांच जेतपुर राजकोट के हत्या और लूट के मामले में आरोपी दाऊ का डेरा मडैयन मानिकपुर रूकमा खुर्द चित्रकूट निवासी 50 वर्षीय उत्तम कुमार पटेल वर्ष 1999 से आज तक फरार चल रहा था | उसको चित्रकूट से गिरफ्तार कर आसनसोल से गुजरात जाने वाली ट्रेन से गुजरात लेकर जा रहे थे | गुजरात जाते समय भोपाल स्टेशन के आउटर थाना छोला मंदिर क्षेत्र में आरोपी उत्तम कुमार पटेल हथकड़ी सहित ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था | इसकी सूचना भोपाल पुलिस को दी गई थी, उसके बाद भोपाल पुलिस तत्काल आरोपी की धरपकड़ के लिए निकली और आरोपी की फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ की गई तो आरोपी उत्तम कुमार के कोच फैक्टरी के जंगल में छिपे होने की जानकारी मिली | इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी करके आरोपी उत्तम कुमार पटेल को दबोचा और गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया |
|