ब्रेकिंग न्यूज़ आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                रीवा : सूखी नहर में गिरी बाइक, हादसे में सेना के दो जवानों की मौत |                सतना : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुए धमाके से 2 बच्चे जख्मी |                सीहोर : आधी रात को रुकवाया बाल विवाह बिना दुल्हन के लौटी बारात |                खंडवा : बिना इंजन के चल पड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे ट्रैक से उतरे |                  
बदहाल नगर-निगम: नगर-निगम द्वारा 700 कॉलोनियों को व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने का वादा झूठा साबित |

भोपाल : 15/04/2024 :( नुज़हत सुल्तान ) नगर-निगम द्वारा प्राइवेट कॉलोनियों को बल्क कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है | दरअसल इस कनेक्शन के लिए निगम को 600 करोड़ रु. खर्चा करना पड़ेंगे जिसका अभी निगम के पास बजट नहीं है | खस्ता माली हालत के कारण निगम प्रशासन अभी इतने बड़े खर्च के बारे में सोच भी नहीं सकता | नतीजा यह है कि शहर की 700 प्राइवेट कॉलोनियों के रहवासियों को महंगी दर पर पानी खरीदना पड़ रहा है | नगर-निगम प्राइवेट कॉलोनियों को अगर व्यक्तिगत नल कनेक्शन देता है तो इसके संचालन की ज़िम्मेदारी निगम के ऊपर आएगी | ऐसे में छोटी बड़ी 700 निजी कॉलोनियों के ओवरहेड और संपवेल टैंक के ऑपरेशन का जिम्मा भी उसके ऊपर आएगा | तब इनके वॉल्व को ऑपरेट करने निगम को करीब 1400 कर्मचारी तैनात करने होंगे | इन कॉलोनियों के बिजली बिल भरने के लिए भी निगम को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा | वर्तमान में नगर-निगम इन कॉलोनियों से 16 रु. प्रति हज़ार लीटर बल्क कनेक्शन की दर के हिसाब से पैसा लेता है, ऐसे में निजी कॉलोनियों में एक घर से 400-500 रु. नगर-निगम के पास पहुंचता है | बिल सोसायटी के नाम से एकमुश्त जारी होता है तो वसूली भी आसान है | जबकि व्यक्तिगत नल कनेक्शन पर निगम 210 रु. प्रतिमाह लेता है | रोजाना औसतन 1 हज़ार लीटर पानी दिया जाता है | यानी 30 हज़ार लीटर पानी के लिए 210 रु. यानी 7 रु. प्रति हज़ार लीटर की दर से पानी मिलेगा | नगर-निगम के लिए जलकर की वसूली भी आसान नहीं होगी | इधर अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल राजस्व वसूली कमजोर होने से पहले ही निगम की माली हालत खराब है | ऐसे में नई लाइनों के मेंटेनेंस और नए कर्मचारियों की सैलरी का खर्च कैसे निकलेगा | इस संबंध में महापौर मालती राय का कहना है कि बल्क कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने के लिए हम तैयार हैं, इसके लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है | वहां से पैसा मिलते ही इस पर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com