ब्रेकिंग न्यूज़ आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                रीवा : सूखी नहर में गिरी बाइक, हादसे में सेना के दो जवानों की मौत |                सतना : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुए धमाके से 2 बच्चे जख्मी |                सीहोर : आधी रात को रुकवाया बाल विवाह बिना दुल्हन के लौटी बारात |                खंडवा : बिना इंजन के चल पड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे ट्रैक से उतरे |                  
बिजनेस पार्टनर द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बाद आत्महत्या करने वाले पिता को इंसाफ दिलाने के लिए एक साल से भटक रही बेटी की गुहार सुनने वाला कोई नहीं |

भोपाल : 15/04/2024 : पीरगेट निवासी 21 वर्षीय सुरभि विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे पिता ने 2021 में अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर पार्टनरशिप में लगभग 50 लाख रु. लगाकर जय भोले फाइनेंस कंपनी की शुरुआत की थी | सुरभि का आरोप है कि उसके पिता मनोज विश्वकर्मा ने अपने बिजनेस पार्टनर मुकेश राठौर द्वारा उन पर बनाए जा रहे दबाव के कारण घर में आत्महत्या कर ली थी | पिता की मौत के बाद उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें बिजनेस से बेदखल कर दिया था | जिसके बाद से अब वो पिता को न्याय दिलाने के लिए कार्यालयों में गुहार लगा रही हैं |  उन्होने कहा कि थाना कोतवाली, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जीएसटी कार्यालय सहित कई अन्य विभागों में जय भोले फाइनेंस कंपनी में हुई अनियमितताएं और टैक्स चोरी की सभी जानकारियां दीं, एक साल से पिता को न्याय दिलाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही हूं | लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है | वहीं जय भोले फाइनेंस कंपनी के संचालक मुकेश राठौर का कहना है कि मनोज विश्वकर्मा मेरे पार्टनर नहीं थे, उन्हें मैंने नौकरी पर रखा था | वे करीब सात साल तक मेरे साथ अमरनाथ दर्शन करने गए | कई बार पैसों की ज़रूरत पड़ने पर मैं उनकी मदद करता था | इसी दौरान लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई, तो मैंने उन्हें अपने पास नौकरी पर रख लिया था | नौकरी के दौरान उन्होने गलत तरीके से बाजार में मेरे 70 लाख रु. लोगों में बाँट दिए | यह पैसा बाजार से मिल नहीं पा रहा था, जिस कारण वे दबाव में आ गए थे | उन्होने कपड़े का काम भी शुरू किया था, जिसमें वह उलझ गए और उन्होने आत्महत्या कर ली | मुकेश ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं | मैं हर साल नियमित टैक्स भरता हूं और मैं अपने सभी काम सही तरीके से करता हूं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com