ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
15 हज़ार फर्जी वोटर कार्ड बनाने वाला 12वीं फ़ेल 20 वर्षीय शातिर बदमाश को भोपाल साइबर सेल ने दबोचा

भोपाल : 18/04/2024 : देशभर की साइबर पुलिस जिस फर्जी वोटर कार्ड बनाने वाले शातिर बदमाश को पकड़ने की जुगाड़ में महीनों से लगी हुई थी, उस बदमाश को मप्र स्टेट साइबर सेल ने पकड़ लिया है | यह बदमाश बिहार का रहने वाला 20 वर्षीय रंजन चौबे नाम का युवक है जो फर्जी वेबसाइट बनाकर 15, हज़ार वोटर कार्ड बना चुका है यह युवक पहले साइबर कैफे चलाता था यहीं से उसे फर्जी वेबसाइट का आइडिया आया 12वीं फ़ेल रंजन ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से देशभर में करीब 15 हज़ार फर्जी वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड तैयार कर लिए यही नहीं उसने फर्जी बैंक खाते, सिम कार्ड, इंडायरेक्ट क्लाउड होस्टिंग अमेरिकन सर्वर लिए थे | इस वेबसाइट में किसी का भी आधार नंबर अपलोड करने पर उसके पैन कार्ड के पहले और आखिरी दो डिजिट नजर आते हैं | इस वेबसाइट पर फर्जी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब उसमें दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन किया जाए | हर स्कैन पर उसके फर्जी नाम, पते से खुले बैंक खाते में 20 रु. ट्रांसफर होते थे | नवंबर 2023 में शुरू हुई इस वेबसाइट पर पुलिस को 28 हज़ार हिट्स मिले हैं यानी 3 लाख रु. ट्रांसफर हो चुके हैं | ये वेबसाइट गो-डैडी पर होस्ट थी, पर इसका सर्वर अमेरिका में था | इसका सोर्स कोड भी डार्क वेब से लिया इसके लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी किया गया ये भी डार्क वेब से खरीदा था | पेटीएम और एसबीआई का खाते में दर्ज नंबर उप्र के अंजान युवक के नाम-पते और फोटो से लिया था | ये फर्जी दस्तावेज़ उसने टेलीग्राम से लिए और इनकी मदद से सर्वर भी खरीदा | इन सब हथकंडों के लिए जरूरी ई-मेल आईडी भी फर्जी बनाई गई थी | इस जालसाज की तलाश देशभर की साइबर पुलिस कर रही थी, अब इसे भोपाल साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है, इसे पकड़ने के लिए पुलिस को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टूल्स (ओसिंट) का भी उपयोग करना पड़ा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com