ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
जेके रोड का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ और दूसरी तरफ के हिस्से में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया जिससे 3 लाख लोग हो रहे परेशान |

भोपाल : 18/04/2024 : जेके रोड को सीसी रोड बनाने का काम करीब एक साल पहले शुरू हुआ था | लगभग एक साल हो चुका है, लेकिन अब तक मिनाल की तरफ से जेके रोड तिराहे तक जाने वाली एक तरफ की सड़क बनकर तैयार नहीं हुई है और दूसरी तरफ के हिस्से का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है | बिना सूचना दिए ही ट्रैफिक बंद कर दिया गया, जिस रोड पर ट्रैफिक चलाया जा रहा है वहां पर नाली बनाने सहित अन्य कार्य होना बाकी हैं | इससे इस रोड से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | नरेला और गोविंदपुरा क्षेत्र को जोड़ने वाली करीब 2 किमी की जेके रोड को फोरलेन सीमेंट-कांक्रीट रोड बनाया जा रहा है | 20 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी इसे बना रहा है इससे पहले साल 2010 से 2015 के बीच इस सड़क को एक आदर्श रोड बनाने का काम किया गया था | यह रोड नरेला और गोविंदपुरा की करीब तीन लाख से अधिक आबादी को जोड़ता है | हर रोज़ करीब 3 लाख की आबादी का इस रोड से आना जाना है, औद्दोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर भारी वाहनों का अधिक आना-जाना है | रास्ता बंद करने से पहले कोई सूचना भी नहीं दी, इससे एक ही रास्ते पर ट्रैफिक अधिक होने से वाहन चालकों को अधिक दिक्कत हो रही है, ऐसे में हादसे का डर तो रहता ही है, दिनभर जाम की स्थिति भी बनी रहती है | पीडब्ल्यूडी इस रोड को 3 महीने में पूरा करने का दावा कर रहा है जबकि एक तरफ का रास्ता एक साल गुज़र जाने के बाद भी अब तक पूरा नहीं हुआ है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com