ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
प्रेशर मशीन से सड़कों की सफाई वाहन चालकों के लिए बनी घातक यही काम रात में किया जाए तो लोगों को परेशानी से बचाया जा सकता है |

भोपाल : 18/04/2024 :( नुज़हत सुल्तान ) राजधानी में सड़कों की सफाई के लिए प्रेशर मशीन का उपयोग किया जा रहा है जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है | प्रेशर मशीन से सफाई करने पर उड़ने वाली धूल से लोगों को काफी दिक्कत पेश आ रही है | कांट्रैक्टर अपना काम कम समय में करने के चक्कर में लोगों को तकलीफ दे रहे हैं | उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रेशर मशीन से सड़कों की सफाई करने पर उड़ने वाली धूल से वाहन चालकों को कितनी परेशानी होगी वह बस अपना समय बचाने में लगे हुए हैं | सड़कों पर प्रेशर मशीन से सफाई होने पर जो धूल का गुबार नज़र आता है वह किसी आंधी से कम नहीं होता ऐसे में लोगों को न तो रास्ते पर आ रहे वाहन नज़र आते हैं और न ही सांस लेते बन त है | पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही परेशानी एमपी नगर में लोगों को पेश आई है | बुधवार को भोपाल हाट के पास दोपहर 11:30 बजे लोगों को एक बार फिर इस परेशानी का सामना करना पड़ा | यहां सड़क का पैच वर्क पीडब्ल्यूडी  द्वारा कराया जा रहा है | पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होने इसका कोई विकल्प नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया | जिम्मेदार अगर लोगों की परेशानी को समझते हुए प्रेशर मशीन से धूल उड़ाने का काम दिन के बजाय रात में करें तो लोगों को परेशानी से बचाया जा सकता है, लेकिन अधिकारीयों का कहना है कि रात के समय ठीक ढंग से मॉनिटरिंग संभव नहीं हो पाती | वहीं अधिकारी रात के समय निर्माण की गुणवत्ता कमजोर होने की बात भी कह रह हैं | उनका कहना है कि रात के समय शहर में भारी वाहनों का आना जाना शुरू हो जाता है, ऐसे में काम करना आसान नहीं होगा | वहीं रात में काम करने के लिए यातायात पुलिस और प्रशासन से अलग से अनुमति लेनी होती है | रात के समय लेबर भी आसानी से नहीं मिलती, वह भी दिन के मुक़ाबले कम ही काम करती है | ऐसे में कांट्रैक्टर को रात में काम कराना महंगा पड़ता है | यही कारण है कि पैचवर्क का काम दिन के समय ही कराया जाता है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com