ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
नेवरी में शमशान घाट की दीवार गिराने के मामले में ग्रामीणों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला जलाया |

भोपाल : 24/04/2024 :( नुसरत सुल्तान )  नेवरी में शमशान घाट के पास बाउंड्रीवॉल के गिराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर ग्रामीणों ने शमशान घाट की दीवार गिराने का आरोप लगाया है | ग्रामीणों का आरोप है कि जबरदस्ती करके दीवार को गिरा दिया गया, जबकि इसको लेकर पहले से तहसीलदार के पास मामला है | ग्रामीण प्रेम यादव ने बताया कि एक महीने पहले जब प्रज्ञा यहां आई थीं, उस दौरान भी हमने इसको लेकर उनसे बात की थी, सोमवार देर रात उन्होने यहां आकर जेसीबी से दीवार को गिरवा दिया | ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत निशातपुरा थाने में दर्ज करवाई थी, जब पटवारी दुलारे खां मौके पर पहुंचे, तब सिर्फ वहां जेसीबी और ग्रामीण थे | जेसीबी जब्त कराकर उसे थाने में भिजवा दिया गया है | नाराज ग्रामीणों ने दूसरे दिन मंगलवार को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला भी जलाया | पटवारी दुलारे खां ने बताया कि जिस दीवार की बात की जा रही है, वह बड़वाई और नेवरी के दो गांवों के बीच है | यह करीब 62 मीटर लंबी दीवार है, इसमें 30 मीटर सरकारी और 32 मीटर प्राइवेट लैंड की है | इसी से लगी शमशान और सांसद ठाकुर के आश्रम की जमीन है | सीमांकन के दौरान यहां झुग्गी पाई गई है | चुनाव के चलते आगे की कार्रवाही नहीं हो सकती है | इसमें बेदखली की कार्रवाही की जाना बची है | चुनाव के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी | इधर ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस से इस मामले में शासकीय जमीन की बाउंड्रीवॉल तोड़ने पर सांसद प्रज्ञा और रवीन्द्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है | इसके साथ ही शमशान की मुआवजा राशि भी मांगी है | सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, इसमें उन्होने लिखा भोपाल में भू-माफियाओं का वर्चस्व है | मंदिर के लिए खरीदी गई भूमि पर जेसीबी से भूमि समतलीकरण का कार्य कई दिनों से चल रहा था | अभी 2 घंटे पूर्व भू-माफियाओं के लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है | और ट्रस्ट की भूमि पर चल रहे कार्य को रोककर जेसीबी के ड्राइवर को पीटा | जेसीबी को तोड़ाफोड़ा बहुत नुकसान पहुंचाया | कलेक्टर कमिश्नर को मैंने तुरंत अवगत कराया है, मैं भी मौके पर गई पुलिस ने मुझे वापस भेज दिया | प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपने गृह विभाग को सतर्क कीजिए भू-माफियाओं पर लगाम कसें | जो लोग इस काम में लिप्त हैं, उनके विरुद्ध एफआईआर करके कठोरतम कार्रवाही की जाए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com