ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ : हेड कांस्टेबल की पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार |                मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार |                मुरैना : कोतवाल डेम में नहाने गए 11वीं के दो छात्रों की डूबने से मौत |                रतलाम : 3 दिन से युवती का पीछा कर रहा आरक्षक घर पहुंचा, भाई ने देखा तो भाग निकला आरक्षक निलंबित |                भिंड : भंडारे में बची बासी आलू सब्जी खाने से महिला की मौत, 82 लोग बीमार |                ग्वालियर : कार ने मारी सिपाही को टक्कर बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा |                बैतूल : चार आरोपियों ने राहगीरों पर चलाए चाकू, 6 घायल एक गंभीर |                गुजरात : टैंक की सफाई करने उतरे भिंड शिवपुरी के दो युवकों की मौत |                  
शहर में कई जगह हो रही पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, पार्किंग माफिया न पार्किंग पर्ची दे रहे न ही उनके पास आईडी कार्ड |

भोपाल : 29/04/2024 :( नुसरत सुल्तान )  शहर में कई स्थानों पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, एमपी नगर, आईएसबीटी, न्यू मार्केट और इब्राहिमपुरा सहित कई स्थानों पर नगर-निगम की ओर से पार्किंग में विभागीय वसूली के तौर पर पार्किंग का संचालन शुरू किया है | इसके तहत ज़ोनल आधिकारियों के ज़रिए पार्किंग संचालित होनी चाहिए लेकिन हकीकत यह है कि यहां संचालन पार्किंग माफिया कर रहे हैं | इसे नगर-निगम अमले की मिलीभगत कहें या जिम्मेदारों की अनदेखी, पार्किंग की पर्ची भी नहीं दे रहे और न ही इनके पास नगर-निगम का आई कार्ड मौजूद है | जब कोई वाहन चालक इनसे पूछताछ करता है तो यह खुद को नगर-निगम का कर्मचारी बताकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं | जबकि इनके पास न तो नगर-निगम की तरफ से जारी किए गए पहचान पत्र हैं, और न ही ये वर्दी पहने होते हैं | इब्राहिमपूरा की मल्टीलेवल पार्किंग के सामने पार्किंग में वसूलीबाज़ बैठे होते हैं, वो पार्किंग में सिर्फ चार पहिया वाहन खड़े होने देते हैं और कोई पर्ची नहीं देते बस रजिस्टर में गाड़ी नंबर लिख देते हैं | एमपी नगर ज्योति टॉकीज के पास बनी पार्किंग में 5-6 लोग रहते हैं, मांगने पर वो निगम की पर्ची देते हैं | यहां मौजूद वसूलीकर्ता ने बताया कि इस पार्किंग का ठेका हो चुका है | हम ठेकेदार के लोग हैं वह जोन -12 के जेडओ द्वारा जारी एक आदेश दिखा देते हैं | इधर डीबी सिटी के सामने पार्किंग में लोग खुद को निगम का कर्मचारी बताते हैं, इनमें से एक ने अपना नाम अजय यादव बताया लेकिन उसके पास नगर-निगम का कोई आई कार्ड नहीं था | वहीं आईएसबीटी में बनी पार्किंग में अवैध वसूली चल रही है, यहां वसूलीकर्ता लोगों को गाड़ी खड़ी करने पर नगर-निगम की एक पर्ची पकड़ा देते हैं, खुद को निगम का कर्मचारी बताते हैं, लेकिन उनके पास भी निगम द्वारा जारी आई कार्ड नहीं मिला और न ही निगम की वर्दी में दिखे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com