ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
12वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आने से दुखी छात्रा ने लगाई फांसी, 11वीं पास युवक ने जहर खाकर दी जान |

भोपाल : 29/04/2024 : शहर में बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जो बच्चे फेल हो जाते हैं, या सप्लीमेंट्री आ जाती है उनमें कुछ  बच्चे तो आगे मेहनत करके सफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ बच्चे हौंसला नहीं रख पाते और हार मानकर अपनी जान गवां बैठते हैं | बच्चों का रिजल्ट आने के बाद परिजनों को भी बच्चों के प्रति संवेदनशील होना बहुत आवश्यक है बच्चों को फेल होने पर उन्हें डांटना या मारपीट करना गलत है बल्कि उन्हें मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि बच्चे कोई नकारात्मक सोच अपने अंदर न आने दें बल्कि वह दोबारा सफल होने के बारे में विचार करें और आगे बढ़े | परिजन बच्चों पर दबाव बनाकर उनके अंदर गलत कदम उठाने की सोच पैदा करते हैं जिससे बच्चे आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाते हैं | जहांगीराबाद में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा पलक नरगावे ने भी 12वीं में एक सबजेक्ट में सप्लीमेंट्री आने से दुखी होकर अपने आप को खत्म कर लिया | घटना शनिवार की शाम की है जब उसकी मां और पिता अमित नरगावे घर पर नहीं थे जब रात 8:30 बजे वह घर आए तो बेटी को फंदे पर लटका देख हक्का बक्का रह गए | मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस का मानना है कि छात्रा ने सप्लीमेंट्री आने पर ये कदम उठाया है | पुलिस ने रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है | इधर शिव नगर में रहने वाले मनोज सिंह ठाकुर इलेक्ट्रिशियन हैं, उनके 17 वर्षीय बेटे राजा सिंह ठाकुर ने इसी साल 11वीं में 87% अंक हासिल किए थे | शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे राजा ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था, तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान राजा की मौत हो गई | घर की तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर जांच के लिए भेजा है | परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजा पढ़ाई में होनहार था, उसका सपना आर्मी में जाने का था इस सपने को पूरा करने के लिए वह बहुत मेहनत भी करता था, उसने ऐसा क्यों किया समझ नहीं आ रहा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com