ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
शहर के कई चौराहों पर लगी मूर्तियां, टॉवर बन रहे ट्रैफिक सिग्नल में बाधा, वाहन चालक को समझ नहीं आता रुकें या जाएं |

भोपाल : 29/04/2024 :  राजधानी में कुल 71 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे थे, इनमें से बीआरटीएस कॉरीडोर से 21 और मेट्रो और जीजी फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के कारण 3 सिग्नल हटा दिए गए | करीब 12 चौराहे ऐसे हैं, जहां मेट्रो के काम के कारण या तो सिग्नल निकाल दिए गए हैं या फिर सिग्नल बंद पड़े हैं | जिस कारण लोगों को जाम की समस्या और एक्सीडेंट का सामना करना पड़ रहा है | वहीं कई चौराहों पर सिग्नल किसी मूर्ति या टॉवर के पीछे छिप गए हैं जिससे लोगों को सिग्नल की लाइट नजर नहीं आती, यही हाल रोशनपुरा चौराहे से रंगमहल की तरफ आने वाले सिग्नल का है वहाँ लोगों को लाइट तो नजर आती है, लेकिन चल रही गिनती का पता नहीं चल पाता है | कई मौकों टॉवर पर पर लोग अपने बैनर लगा देते हैं, जिससे सिग्नल पूरी तरह छिप जाता है | इसी तरह प्रभात चौराहे पर सिग्नल तो लगा है, लेकिन चलता नहीं है | जिस कारण चारों तरफ से लोग एक ही समय पर आते-जाते रहते हैं, ऐसे में जाम तो लगता ही है साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है | इधर एमपी नगर ज़ोन-1 से ज्योति टॉकीज चौराहे जाने पर मूर्ति और वर्टिकल गार्डन के चलते सिग्नल पूरी तरह से छिप जाता है | ऐसे में लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि सिग्नल लाल है या हरा हो गया है | इसके चलते कई मौकों पर लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं, चौराहे पर रोजाना छोटे-बड़े एक्सीडेंट और विवाद होते रहते हैं | इधर प्रगति चौराहे पर तो सिग्नल ही नहीं है, यहां जीजी फ्लाईओवर और मेट्रो के काम के चलते सिग्नल हटा दिया गया था | जिसके बाद से अभी तक वापस सिग्नल नहीं लगाया गया है | जिससे यहां रोजाना एक्सीडेंट भी होते हैं, यही हाल डीबी मॉल चौराहे पर भी देखने को मिला है | लेकिन अफसर इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं जिस कारण पूरा ट्रैफिक नियम डगमगा गया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com