ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
शमीम कबाड़ी किसी सलमान नाम के व्यक्ति के एग्रीमेंट पर फैक्ट्री में घुसकर स्क्रैप की आड़ में बम ले जाता था, फैक्ट्री और शमीम की मिलीभगत की आशंका |

भोपाल : 29/04/2024 :( नुसरत सुल्तान )   जबलपुर बम ब्लास्ट मामले में आर्डिनेंस फैक्ट्री तक एनआईए और एनएसजी की टीम ने जांच के दौरान आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) से कुछ दस्तावेज़ बुलवा लिए हैं, जो एग्रीमेंट से जुड़े हैं | अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि राजा मेटल इंडस्ट्रीज वाले शमीम कबाड़ी का ओएफके से कोई एग्रीमेंट ही नहीं था | वह सलमान नाम के एक शख्स के एग्रीमेंट पर ओएफके में जाता था | इतना ही नहीं एग्रीमेंट भी सिर्फ स्क्रैप ले जाने का था जबकि शमीम ने फ्यूज निकले बम जिनमें बारूद था वो भी स्क्रैप के साथ रख लिए | सवाल ये उठता है कि ओएफके में कड़ी सुरक्षा के होते हुए भी शमीम कैसे आना-जाना करता था | स्क्रैप की आड़ में बारूद भरे बिना फ्यूज वाले बम इतनी बड़ी संख्या में कैसे निकले जिस व्यक्ति के नाम का एग्रीमेंट होता हैं उसी के प्रिमाइसेस में कबाड़ होना चाहिए, वह शमीम के यहां कैसे पहुंचा, सलमान कौन है ? एक्लोसन 1 हज़ार टन तक की क्षमता वाला टीएनटी टाइप मटेरियल होने की आशंका है | यह कबाड़ी तक कैसे गया ? जांच एजेंसी अब फैक्ट्री और शमीम के बीच गठजोड़ का एंगल भी देख रही है | केंद्रीय जांच एजेंसियों और स्थानीय अमले को शमीम की पत्नी के पाकिस्तानी होने की जानकारी मिली है इसलिए अब सभी पहलुओं की तह तक जाने की तैयारी है | जांच एजेंसियों को अभी तक 200 से अधिक फ्यूज निकले बम मिल चुके हैं | कबाड़ में मिले बम और ओएफके से निकले बमों के नंबरों का भी मिलान होगा | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं, शुरुआत में गैस सिलेंडर फटने की थ्यौरी सामने रखी गई थी, लेकिन 3.5 फीट तक का कांक्रीट क्षतिग्रस्त हुआ है | गैस सिलेंडर को भी फाड़ते हुए एक्सप्लोजन हुआ, यानि बम फटने की पुष्टि है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com