ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
इंदौर नगर-निगम घोटाला : फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का घोटाला करने वाले फरार आरोपियों के घर छापेमार कार्रवाही कर पुलिस ने गाड़ियां और ज़रूरी दस्तावेज़ किए जब्त |

इंदौर : 29/04/2024 : रविवार तड़के एमजी रोड पुलिस ने नगर-निगम में 107 करोड़ रु. के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का घोटाला करने वाले फरार आरोपियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाही की | पुलिस ने अप-टाउन निपानिया में रहने वाले आरोपी राहुल और रेणु वढेरा के दो मंजिला आलीशान बंगले में तलाशी ली, इसके बाद मदीना नगर स्थित आरोपी मो. सिद्दीकी और मो. साजिद के घर की तलाशी भी ली गई | दोनों जगह तलाशी के दौरान निगम अधिकारी भी पुलिस के साथ थे, दिनभर टीम ने करीब 3 स्थानों पर छापे मारे | कुछ संभावित ठिकानों की भी सर्चिंग की | आरोपी राहुल और उसकी पत्नी रेणु वढेरा के घर से 3 बैंकों की पासबुक और दोनों के पासपोर्ट मिले और दो लग्जरी कारें भी जब्त की गईं | इनके घर से निगम की कुछ फाइलें व घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं | आरोपी मो. सिद्दीकी और मो. साजिद के घर से भी कुछ दस्तावेज, फाइलें और बैंक पासबुक जब्त की गई है | इन सभी आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं, फरार आरोपियों पर 10-10 हज़ार रु. का इनाम घोषित है | पुलिस इनके रिशतेदारों और परिचितों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है | इनके खातों में 5 साल पुराने ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है | निगम के ऑडिट विभाग से लेकर टेंडर लेखा शाखा सहित पूरे कार्य की एसओपी निकालकर घोटाले की तह तक जाकर जांच की जा रही है | पुलिस कार्रवाही के साथ निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने घोटाले में लिप्त पांचों फर्म नींव कंस्ट्रक्शन, ग्रीन कंस्ट्रक्शन, किंग कंस्ट्रक्शन, क्षितिज इंटरप्राइजेस और जाहन्वी इंटरप्राइजेस की फर्मों को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर भुगतान पर रोक लगा दी है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com