ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
हमीदिया की पार्किंग में अवैध वसूली के लिए वाहनों को पेड पार्किंग में खड़ा कर दिया जाता है और फिर 500 रु. देने के बाद ही छोड़ते हैं वाहन |

भोपाल : 30/04/2024 : हमीदिया अस्पताल की पार्किंग में खुलेआम ठेकेदार अवैध वसूली करने पर उतारू हैं, यहाँ नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों को नकली चाबी से खोलकर पेड पार्किंग में खड़ा कर दिया जाता है | इतना ही नहीं जब अपनी बाइक ढूंढते हुए संबंधित व्यक्ति पार्किंग में पहुंचता है तो उससे पहले कर्मचारी द्वारा बदतमीजी से बात करते हुए उसे लड़ने के लिए उकसाया जाता है | उसके बाद उसे 500 रु. की पर्ची दिखाकर अवैध वसूली की जाती है | यह एक दिन का काम नहीं बल्कि पिछले 15 दिनों से हमीदिया अस्पताल में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है | इसकी कई बार थाने में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस कोई सुध नहीं ले रही | नियामानुसार नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर जुर्माना या फिर वाहन हटाने की कार्रवाही सिर्फ ट्रैफिक पुलिस या थाना पुलिस ही कर सकती है | अब सवाल यह उठता है कि ठेकेदार नकली चाबी लगाकर वाहनों को इधर से उधर क्यों करते हैं |  इस मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना है कि सभी अधिकार पार्किंग के ठेकेदार के पास हैं वह चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं | इस संबंध में जब हमीदिया के पेड पार्किंग ठेकेदार नरेंद्र गोस्वामी से पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे पार्किंग में बैठे कर्मचारियों द्वारा नो पार्किंग से जुर्माना वसूलने की कोई जानकारी नहीं है, मैं दिखवा लेता हूँ | पार्किंग में बैठने वाले कर्मचारी नो पार्किंग में खड़े वाहनों का जुर्माना नहीं वसूल सकते यह अधिकार उनका बिलकुल नहीं है | पार्किंग कर्मचारी नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर न तो जुर्माना लगा सकते हैं और न ही उसकी वसूली कर सकते हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com