ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी ने 9 साल पहले 3 लाख के जेवर सुधारने दिए थे ज्वेलर्स ने नहीं किए वापस, केस दर्ज |

भोपाल : 01/05/2024 :( नुसरत सुल्तान ) सुरभि एवेन्यू अवधपुरी में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी नरेंद्र कुमार नाहर वर्ष 2014 में डीएसपी एजेके भोपाल में पदस्थ थे | उन्होने पुलिस को बताया कि 15 मार्च 2015 को वह अपनी पत्नी वंदना नाहर के साथ सौम्या विहार फेस-2 अवधपुरी में रहने वाले जयंत सोनी की समन्वय नगर स्थित सोने-चांदी की दुकान पर 15 ग्राम सोने का एक पुराना मंगलसूत्र और एक सोने की लेडीज अंगूठी सुधारने के लिए देकर आए थे | रसीद मांगने पर जयंत ने बोला था कि मैं हूं तो रसीद की क्या जरूरत है | जयंत से जान पहचान होने के कारण दोबारा रसीद नहीं मांगी | जयंत ने जेवर 20 दिन में सुधार कर देने को कहा था | नाहर 15 दिन बाद उनकी दुकान पहुंचे तो जयंत ने बोला कि 15 अप्रैल को जेवर ले जाना | इस दौरान वंदना नाहर ने अपनी दूसरी अंगूठी और अपनी चाची शकुंतला गौहर के सोने के 15.85 ग्राम के कंगन देकर उन्हें 20 ग्राम के बनाने को कहा जयंत सोनी ने दोनों की रसीद दे दी थी | जयंत ने 10 से 15 दिन में सभी जेवर देने का वादा किया | उसके बाद जब जेवर वापस मांगे तो जयंत ने टाला मटोली की,  इस पर नरेंद्र ने पुलिस में शिकायत करने का बोला तो जयंत ने कहा मैं आपकी पत्नी के जेवरों की कीमत दे दूंगा | उसके बाद वह अपना मकान व दुकान बेचकर पैतृक घर कोरिया, छत्तीसगढ़ चला गया | नरेंद्र के लगातार संपर्क करने पर जयंत ने उन्हें सिर्फ 30 हज़ार रु. भेजे बाकी रकम नहीं दी, जेवर की कीमत लगभग 3 लाख रु. है | पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर जयंत के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com