ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
चैकिंग के दौरान पुलिस ने एसिड के टैंकर में जा रही 52 लाख रु. की 702 पेटी अवैध शराब की जब्त |

ग्वालियर : 02/05/2024 : आचार संहिता के बीच शहर के सभी चैकिंग पॉइंट्स पर गाड़ियों को रोककर चैकिंग की जा रही है | पुलिस विभाग की टीमें वाहनों में जा रही नकदी और सामान की चैकिंग के दौरान करोड़ों रु. की जब्ती कर चुकी है | महाराजपुर थाने के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में अवैध शराब भारी मात्रा में ग्वालियर से क्रॉस हो रही है | सूचना के बाद महाराजपुर क्षेत्र में हाइवे पर अलग-अलग टीमें तैनात की गईं, जैसे ही टैंकर हाइवे पर पहुंचा तो चालक ने यू टर्न लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को हिरासत में ले लिया | वाहन की चैकिंग की गई तो उसमें एसिड के बजाय 52 लाख रु. से अधिक कीमत की 702 पेटी अवैध शराब बरामद हुई | जिस टैंकर में शराब बरामद की गई है, उसकी कीमत भी 55 लाख रु. बताई गई है | इस टैंकर में फैक्ट्रियों के लिए सल्फ्यूरिक एसिड की सप्लाई की जाती है | बरामद टैंकर उसी चालक अचलराम निवासी बाड़मेर के नाम पर है, जिसे पुलिस ने पकड़ा है, लेकिन इस चालक की स्थिति टैंकर खरीदने की नहीं लग रही, आशंका जताई जा रही है कि अवैध शराब माफिया इस चालक का उपयोग कर बड़ा अवैध शराब कारोबार कर रहा है | पकड़े गए चालक ने बताया कि उसे सीकर से टैंकर दिया गया था और उसे नागपुर में फोन करने वाले को डिलीवरी देना थी | इससे पहले वह राजकोट में भी डिलीवरी देकर आया था | जिसके उसे 80 हज़ार रु. मिले थे यह उसका दूसरा चक्कर था उसे एक चक्कर का 80 हज़ार रु. भुगतान किया जाता है | पुलिस ने चालक को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com