ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
कोलार इलाक़े में सिक्स लेन के निर्माण में आईं तीन बाधाएं बरसात में बनी परेशानी का सबब 4 लाख की आबादी प्रभावित |

भोपाल : 25/6/2024 : कोलार इलाक़े में चूनाभट्टी से गोल जोड़ तक निर्माणाधीन सिक्सलेन का निर्माण अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था | और फोरलेन रोड का निर्माण दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था | लेकिन अब तक दोनों सड़कें अधूरी पड़ी हैं, इसी दौरान बरसात शुरू होने के कारण 4 लाख लोग परेशान हो रहे हैं | दरअसल, कोलार सिक्सलेन और कोलार से शाहपुरा को जोड़ने वाली फोरलेन सड़कों का उपयोग कोलार के साथ चूना भट्टी, शाहपुरा, बावड़िया कला और सलैया तक के लोग करते हैं | 4 लाख की आबादी कीचड़ और फिसलन भरी सड़क पर सफर करने को मजबूर है | निर्माणाधीन सड़कें होने से बड़े इलाक़े में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है | आम लोगों की इस तकलीफ को समझने के लिए जब इन दोनों सड़कों का जायजा लिया गया तो सिविल इंजीनियर योगेश श्रीवास्तव ने तीन बाधाएं बताई | पहली बाधा, 15 किलो मीटर लंबी कोलार सिक्सलेन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है अब सिर्फ 250 मीटर का टुकड़ा सर्वधर्म इलाक़े में और 80 मीटर लंबे पुराने ब्रिज का निर्माण ही बचा है | पुराने ब्रिज का निर्माण अभी हुरू नहीं हुआ है, इसके निर्माण में महीनाभर अभी और लगेगा इस दौरान पूरा ट्रैफिक नए ब्रिज से ही निकलेगा | दूसरी बाधा यह है कि सीआई स्क्वायर से मनीषा मार्केट तक बन रही सड़क का काम बाबा नगर से दानिश कुंज रोड पर जैन मंदिर तक पूरी रफ्तार में हुआ | इस हिस्से में सड़क बन भी गई, लेकिन जैन मंदिर से सीआई स्क्वायर तक के 300 मीटर हिस्से में निर्माण शुरू ही नहीं हो पा रहा है | तीसरी बाधा यह है कि शाहपुरा कचरा ट्रांसफर स्टेशन से स्वर्ण जयंती पार्क के पीछे वाली बाउंड्री तक 200 मीटर का पेंच नहीं बनाया गया इसका कारण यहां से गुजरती नहर पर ब्रिज बनना है | छह महीने पहले इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ब्रिज का निर्माण नहीं कराया और अब बारिश शुरू हो चुकी है जो परेशानी का सबब बन रही है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com