ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
कृषि उपसंचालक ने चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना के देवर पर लगाया 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखने और 50 लाख रु. मांगने का आरोप |

भोपाल/ गुना : 25/6/2024 :  चाचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका मीना के देवर से कृषि उपसंचालक अशोक उपाध्याय ने खुद को जान का खतरा बताया है | इसकी शिकायत गुना एसपी को की गई है उपसंचालक ने पुलिस को बताया कि 19 जून को विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना का उपसंचालक के पास कॉल आया कि 20 जून को आप विधायक से मिलने गाँव आ जाएं | 20 जून को 'स्कूल चलो अभियान' के कारण अफसर विधायक के गाँव नहीं गए | 21 जून को सुबह करीब 11 बजे कृषि उपसंचालक अपने सरकारी वाहन से विधायक के गाँव पेंची में उनके घर मिलने पहुंचे यहां अनिरुद्ध ने उनसे खाद की जानकारी ली | उसके बाद जब उपसंचालक ने जाने का बोला तो चाय पिलाने के बहाने उन्हें बगल वाले कमरे में बैठा दिया गया | यहां अनिरुद्ध और उनके एक साथी ने सभी खिड़की दरवाजे बंद कर दिए और मोबाइल लेकर रख लिया | बंद कमरे में उपसंचालक से कहा गया कि 6 साल से नौकरी कर रहे हो, जल्दी से जल्दी 50 लाख रु. भिजवा दो यह भी कहा कि चाचौड़ा थाने के टीआई को भी ऐसे ही पीटा था | उपाध्याय का कहना है कि मुझे 40 मिनट तक बंधक बना कर रखा | उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में मैंने चार दिन बाद एसपी के पास लिखित शिकायत की है, क्योंकि इस घटना से मैं बहुत डर गया था, वे विधायक के देवर हैं, और हम सरकारी अफसर उनसे सीधे कैसे लड़े बहुत सोचने विचारने के बाद मैंने शिकायत की है अब मैं इस संबंध में सख्त कार्रवाही चाहता हूं | इधर अनिरुद्ध का कहना है कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं, दरअसल चाचौड़ा में किसानों को खाद की समस्या हो रही थी, इस कारण मैंने कृषि अधिकारी से बात की थी | लेकिन वह मनगढ़ंत कहानी बना रहे हैं | उन्होने मुझे ऑफर किया, जिसका मैंने मना कर दिया तो बोलने लगे कि तुम्हें नेतागिरी नहीं आती है | अनिरुद्ध का कहना है कि हमारी मुलाकात 21 जून को हुई थी, लेकिन 4 दिन बाद उन्हें याद आ रहा है | मैं भी प्रमाणों के साथ शिकायत करूंगा | इधर कृषि अधिकारी संघ के अध्यक्ष अजय कौशल का कहना है कि एक विधायक के परिजनों का यह कृत्य निंदा योग्य है, उन्होने न सिर्फ सरकारी कामों में बाधा डाली है बल्कि एक अफसर का अपहरण करके रखा हम विधायक के देवर की गिरफ्तारी की मांग करते हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com