ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
कचरे की प्रोसेसिंग में उपयोग होने वाली मशीनों का डीजल खत्म होने के कारण कचरा प्रोसेसिंग हुई बंद |

भोपाल : 26/6/2024 : कई दिनों से भुगतान न होने से एजेंसी ने मंगलवार दोपहर कचरा प्रोसेसिंग बंद कर दी, दरअसल 25 दिन से बगैर एक्सटेंशन लिए चल रही एजेंसी ने बचा हुआ भुगतान न होने का हवाला देते हुए अफसरों से बात की | कचरे की प्रोसेसिंग में उपयोग होने वाली मशीनों का मंगलवार दोपहर डीजल खत्म हो गया निगम की तरफ से भुगतान नहीं हो पाया तो एजेंसी ने काम रुकवा दिया | ट्रांसफर स्टेशन से कचरा भरकर ला रहे कैप्सूलों (कचरा वाहन) को आदमपुर खंती के गेट पर ही रोक दिया गया, कुछ कैप्सूल ड्राइवर नहीं माने और खंती में कचरा डालने के बजाय सड़कों पर ही फेंक दिया,  यह करीब 300 टन कचरा था | गौरतलब है कि पुरानी एजेंसी का निगम से करार बीती 31 मई को ही खत्म हो चुका है | निगम ने न पुरानी एजेंसी को एक्सटेंशन दिया है और न ही नई एजेंसी तय कर पाया है | 5 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भोपाल आ सकती है बावजूद इसके भोपाल को साफ सुथरा रखने के बजाय सड़कों पर ही कचरा फेंका जा रहा है ये एक गंभीर समस्या है, इसे जल्द दूर करने के प्रयास नहीं किए गए तो हमारा भोपाल एक बार फिर दूसरे शहरों के मुक़ाबले स्वच्छता में पीछे रह जाएगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com