ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
मां ने कराई निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच जिसमें साबित हुआ कि डॉ. पूजा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी, पुलिस दोबारा करेगी जांच |

रायपुर : 27/6/2024 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अस्पताल की डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत को पुलिस ने आत्महत्या बताकर मामला शांत कर दिया था उसी पूजा की मां ने बेटी की मौत को हत्या साबित कर दिया है | दरअसल पूजा चौरसिया की मौत 10 मार्च को हुई थी उस समय पूजा की मां रीता चौरसिया अमेरिका में थीं | बेटी की मौत की खबर मिलने पर वह भारत लौटीं और उनके आने के बाद ही पूजा का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें खुलासा हुआ कि पूजा ने आत्महत्या कर अपनी जान दी है, लेकिन पूजा की मां ने बेटी के आत्महत्या करने की बात से इनकार कर दिया | उनका कहना था कि जब मैं जिला अस्पताल पहुंची, तब देखा कि पूजा के सिर में खून लगा हुआ था | उसके कान से खून बहकर सिर तक पहुंचा था रीता ने पूजा की पीठ पर भी चोट के बड़े-बड़े निशान देखे इसे देखकर मां रीता को बेटी की हत्या का शक हुआ | उन्हें दामाद अनिकेत पर पहले से संदेह था, उनका कहना है कि पूजा ने कई बार अनिकेत की हरकतों के बारे में अपनी मां को बताया था | हत्या का शक होने के कारण पूजा की मां ने पीएम रिपोर्ट आने से पहले ही प्राइवेट फोरेंसिक एक्सपर्ट से पूरे मामले की जांच कराई जिसमें पूजा की मौत को हत्या बताया गया | एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जिस कमरे में पूजा की मौत हुई है वहाँ बेड पर पुरुष स्पर्म पाए गए | बिस्तर पर संघर्ष के कारण महिला और पुरुष दोनों के सिर के बाल भी मिले | इस मामले में पति अनिकेत और जिम ट्रेनर पर शक जताया जा रहा है क्योंकि यह दोनों ही पूजा को अस्पताल लेकर गए थे | अब सवाल ये उठता है कि जब पास में ही अस्पताल मौजूद था तो उसे डेढ़ किमी दूर के अस्पताल में क्यों ले जाया गया ?  इस मामले में फिर से जांच करने की अनुमति पुलिस ने कोर्ट से मांगी है ताकि घटना के वास्तविक दोषियों को सज़ा मिल सके | फिलहाल पूजा को अत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिम ट्रेनर सूरज गिरफ्तार है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com