ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
रेडियोलॉंजिस्ट डॉ. एक माह की छुट्टी पर, कमला नेहरू अस्पताल में सोनोग्राफी सहित कई ज़रूरी जांचे न होने से परेशान हो रहे लोग |

भोपाल : 27/6/2024 : हमीदिया अस्पताल के परिसर में बने कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में बीते 10 दिन से सोनोग्राफी नहीं हो रही है दरअसल यहां तैनात एकमात्र रेडियोलॉंजिस्ट डॉ. एके जुनेजा एक महीने की छुट्टी पर हैं | ऐसे में यहां रोजाना सोनोग्राफी की जांच कराने वाले 20 से 25 मरीज अब परेशान हो रहे हैं | डॉक्टर सोनोग्राफी कराने के लिए लिख तो देते हैं लेकिन वे मौखिक रूप से सभी मरीजों को 20 किमी दूर बीएमएचआरसी जाने को कह रहे हैं | यहां सिर्फ सोनोग्राफी ही नहीं एमआरआई, सीटी स्कैन के मरीजों की भी जांच नहीं हो पा रही है | वहीं बीएमएचआरसी में महज दो रेडियोलॉंजिस्ट हैं, जबकि यहां सोनोग्राफी कराने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि एक-एक हफ्ते तक नंबर आने का इंतज़ार करना पड़ रहा है | कमला नेहरू और बीएमएचआरसी के अलावा भी गैस राहत के शाकिर अली अस्पताल, लाल सिंह और जवाहर लाल नेहरू अस्पतालों में भी एक भी रेडियोलॉंजिस्ट नहीं है | हैरत तो इस बात की है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था बनाए ही डॉक्टर को एक महीने की छुट्टी किसने दे दी इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है | अस्पताल अधीक्षक यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि हमारे पास सिर्फ आवेदन आता है, छुट्टी तो डायरेक्टर स्वीकृत करते हैं | प्रभारी अधीक्षक का कहना है कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमने हमीदिया अस्पताल के साथ ही भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भी मरीजों की सोनोग्राफी के लिए व्यवस्था कराई है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com