ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
सड़क के बीचों बीच खड़े बिजली के खंभो से रहवासी व आवागमन करने वालों को जनहानि का खतरा, 8 महीने में भी नहीं हुई शिफ्टिंग |

भोपाल : 28/6/2024 :  शहर में कई जगह व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई नज़र आती हैं कहीं सीवेज चैंबर सुरक्षित रखने के लिए उन पर लोहे के पाइप लगा दिए गए हैं तो कहीं रहवासी क्षेत्र में बिजली के तारों से लोग परेशान हैं | अवधपुरी में विद्दासागर से वल्लभ नगर तक 2 करोड़ रु. से अधिक खर्च करके बनाई गई सड़क पर बीच में बिजली के खंभे खड़े हैं जो लोगों के लिए खतरनाक बने हुए हैं | यहाँ की सड़क का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन सड़क के बीचों बीच 33 केवी और 11 केवी, डीटीआर बिजली लाइन के खंभों की शिफ्टिंग 8 महीने गुजर जाने के बाद भी नहीं हो सकी है | सरकारी एजेंसियों की इस लेटलतीफी का खामियाजा अवधपुरी क्षेत्र के रहवासियों और वहां से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है उनके सिर पर हमेशा खतरा मँडराता रहता है | बारिश के मौसम में बिजली के खंभों से खतरा और अधिक बढ़ गया है, लेकिन अफसर हैं कि कोई सुध नहीं ले रहे हैं | इस सड़क पर पुरानी पीले रंग की स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, जिससे रात के समय धीमी लाइट होने के कारण बारिश के दौरान सड़क पर खंभे साफ नज़र नहीं आते और हादसों का भय रहता है |  यहाँ से रोजाना 40 हज़ार से अधिक लोग आवाजाही करते हैं रात के समय अंधेरे में यहाँ खतरा और अधिक बढ़ जाता है | इधर निगम के सिटी इंजीनियर आरके सक्सेना का कहना है कि आचार संहिता के कारण काम अटका हुआ था, अगले दो हफ्तों में खंभों को सड़क के बीच से पूरी तरह हटा दिया जाएगा | यहाँ से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन भी बिजली कंपनी के अमले की मदद से शिफ्ट की जाएगी |

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com