ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
भूमाफिया के मनमुताबिक बेची जा रही सड़क की ज़मीन ग्रीन बेल्ट एरिया सहित आरक्षित जमीन भी प्लाट के नाम पर बेच दी गई कार्यवाही के नाम पर दिखावा |

भोपाल : 28/6/2024 : जिला प्रशासन ने 41 साल पहले जिस सड़क को मास्टर प्लान में शामिल किया था अब उसके बीचों बीच एक फैक्ट्री का गोदाम बन चुका है | मास्टर प्लान की 40 फीट चौड़ी आधा किमी सड़क का पाँच हज़ार वर्गफीट का हिस्सा भूमाफिया ने अपनी मर्ज़ी से बेच दिया | यह रोड वर्तमान में अब 20 फीट की भी नहीं बची है | इस सड़क के दोनों तरफ 30 से अधिक कॉलोनियाँ बसी हैं, रोजाना 3 लाख लोगों को 3 किमी घूमकर जाना पड़ता है | जेके रोड स्थित नीरजा नगर गृह निर्माण समिति ने ही मास्टर प्लान की इस 40 फीट चौड़ी सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है | गौरतलब है कि यहाँ स्थित नीरजा नगर कॉलोनी के निर्माण के समय टीएंडसीपी अप्रूवल के दौरान नरेला जोड़ से नैनागिरि, नीरजा नगर होते हुए गोविंदपुरा जी-सेक्टर तक टू लेन सड़क प्रस्तावित थी | इस सड़क का उद्देश्य अयोध्या बायपास की कॉलोनियों, नरेला शंकरी, निज़ामुद्दीन कॉलोनी इंद्रपुरी के लोगों को सीधे जेके रोड से जोड़ना था ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो, लेकिन जी सेक्टर की तरफ इस सड़क का निर्माण ही नहीं होने दिया गया | इतना ही नहीं सड़क की करीब 5 हज़ार वर्ग फीट जमीन पर एक फैक्ट्री बन गई निर्माण के कारण करीब 30 से अधिक कॉलोनियों के लोगों को नरेला शंकरी से अयोध्या बायपास, मीनाल रेसीडेंसी होकर जेके रोड तक पहुँचना पड़ता है | जिसके कारण 3 किमी का चक्कर लोगों को लगाना पड़ता है अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो लोग सिर्फ आधा किमी तय करके ही जेके रोड तक पहुँच जाते | सड़क की इस जमीन को छोड़ने के लिए पूर्व पदाधिकारियों द्वारा उद्दोगपति के साथ समझौता भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी | नियमानुसार प्रस्तावित सड़क को कोई भी नहीं रोक सकता यदि किसी के द्वारा रोक लगाई भी जा रही है तो मामला न्यायालय में जाना चाहिए था, जिससे आम जनता को सड़क का लाभ मिल सकता |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com