ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ : हेड कांस्टेबल की पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार |                मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार |                मुरैना : कोतवाल डेम में नहाने गए 11वीं के दो छात्रों की डूबने से मौत |                रतलाम : 3 दिन से युवती का पीछा कर रहा आरक्षक घर पहुंचा, भाई ने देखा तो भाग निकला आरक्षक निलंबित |                भिंड : भंडारे में बची बासी आलू सब्जी खाने से महिला की मौत, 82 लोग बीमार |                ग्वालियर : कार ने मारी सिपाही को टक्कर बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा |                बैतूल : चार आरोपियों ने राहगीरों पर चलाए चाकू, 6 घायल एक गंभीर |                गुजरात : टैंक की सफाई करने उतरे भिंड शिवपुरी के दो युवकों की मौत |                  
शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व आईटीएमएस के कैमरे लगने के बाद भी कई मामलों में पुलिस की जांच अज्ञात वाहन पर अटकी |

भोपाल : 29/6/2024 : करीब चार साल पहले शहरभर के कैमरों का फीड पुलिस ने लिया था, पुलिस ने विभिन्न संगठनों और व्यापारियों के सहयोग से एक पहल शुरू की थी | इसके तहत शहर के व्यवसायिक, निजी भवन, प्रतिष्ठानों के प्रबन्धकों के सहयोग से उनके भवनों प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा कर उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के आईपी एड्रेस से जोड़ा था | इसके लिए उनसे आईपी एड्रेस लेने के लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए थे | इसके माध्यम से वे अपना सीसीटीवी का आईपी एड्रेस पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट करा सकते थे | इससे पुलिस उन स्थानों की सीधी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से करने लगी थी | इनमें 700 से अधिक कैमरे पुलिस और 300 से अधिक कैमरे आईटीएमएस के हैं | लेकिन इनमें कुछ कैमरे खराब हो चुके हैं | जब पुलिस को एक्सीडेंट में जान गंवा चुके लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए वाहन का नंबर और उसके चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करना होता है तो कैमरे खराब होने के कारण पुलिस की जांच अज्ञात वाहन पर आकर अटक जाती है | पुलिस को वाहन की जानकारी न मिलने से पीड़ित को उचित मुआवजा नहीं मिल पाता | पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली 2 लाख रु. राशि ही प्राप्त होती है बीमा की कोई रकम नहीं मिल पाती है | इस साल जनवरी से लेकर मई तक शहर में 1206 एक्सीडेंट हो चुके हैं | इनमें कुछ लोग घायल हुए कुछ की जान चली गई लेकिन कैमरों में तकनीकी खराबी होने के कारण पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में असफल रही |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com