ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
कंपनी द्वारा भुगतान न होने से नाराज वेंडरों ने कचरे की प्रोसेसिंग पर लगाई रोक |

भोपाल : 29/6/2024 : पूरे शहर का कचरा आदमपुर छावनी पहुंचता है, इसे प्रोसेस करने के लिए ग्रीन रिसोर्स कंपनी को ठेका दिया गया था, ग्रीन रिसोर्स ने एसके मेंटेनेंस को इसकी ज़िम्मेदारी दे रखी है | कचरा प्रोसेस में 35 वाहनों को लगाया गया है, ये वाहन 7 अलग-अलग वेंडरों की तरफ से लगाए गए हैं | लेकिन कंपनी की ओर से एसके मेंटेनेंस को भुगतान नहीं किया जा रहा है | कचरे की प्रोसेसिंग में लगी पोकलेन, जेसीबी और डंपर उपलब्ध कराने वाले वेंडरों का भुगतान लंबे समय से अटका हुआ है | जिससे नाराज होकर वेंडरों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारा भुगतान नहीं हुआ तो वह निगम के कचरा वाहनों को खंती तक नहीं पहुँचने देंगे | इस संबंध में वेंडरों ने निगम कमिश्नर हरेन्द्र नारायण से मुलाकात की उनकी मांग है कि वह उनको कचरा प्रोसेस करने वाली कंपनी से भुगतान करवाए | लेकिन निगम कमिशनर ने इस मामले में बोलने से साफ इंकार कर दिया है | उनका कहना है कि वेंडरों के भुगतान से निगम का कोई लेना देना नहीं है, यह उनका और कंपनी का आपसी मामला है अगर किसी ने वाहन रोकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com