ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
पट्टेधारी कारोबारियों को बेदखल करने की तैयारी, कारोबारियों ने दूसरी जगह जमीन देने की लगाई गुहार |

भोपाल : 29/6/2024 :  संत हिरदाराम नगर में फाटक रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के नीचे के 155 दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है | दरअसल, जिन कारोबारियों को 40 साल पहले प्रशासन ने पट्टे उपलब्ध कराए थे, अब उन्हीं कारोबारियों को बिना विस्थापन बेदखल करने की तैयारी चल रही है | ऐसे में निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे लगने वाली दुकानदारों के लिए परेशानी बढ़ गई है अब उनका कहना है कि हमें जमीन दिए बिना ही हमारी दुकानों को हटाया जा रहा है तो हम अपने परिवार का भरण पोषण किस तरह करेंगे | पीड़ितों ने बताया कि ब्रिज पूरा होने के बाद आसपास सर्विस लेन की आवश्यकता होगी, जिसके लिए उनकी दुकानों को तोड़ा जाएगा ऐसी स्थिति में वो अपना रोजगार कैसे करेंगे और परिवार को कैसे पालेंगे | मामले में पीड़ित व्यापारियों ने कलेक्टर कौश्लेंद्र विक्रम सिंह से दूसरी जगह जमीन आवंटित करने की गुहार लगाई है | इधर, बैरागढ़ एसडीएम विनोद सोनकिया का कहना है कि दुकानदारों के दस्तावेज़ों का परीक्षण करने के बाद शासन के निर्णय अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी | पीड़ित व्यापारी रवि टेकवानी का कहना है कि पूर्व में यहाँ पर 150 से अधिक दुकानों के माध्यम से 700 लोगों का भरण पोषण चलता था | शासन को इन सभी के रोजगार का भी इंतेजाम करना चाहिए | शंकरलाल आसूदानी का कहना है कि प्रशासन को पहले पट्टेधारियों की जांच करानी चाहिए जिनके पास पट्टे उपलब्ध हैं उन्हें दूसरी जगह जमीन दी जानी चाहिए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com