ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
कई सालों से टीन शेड के नीचे ही संचालित हो रहा थाना, पुलिसकर्मी बारिश के पानी में भीगते हुए कर रहे काम अपराधियों के लिए लॉकअप तक नहीं |

भोपाल : 29/6/2024 : भोपाल शहर में यूं तो कई थाने हैं लेकिन एक थाना ऐसा भी है जहां पुलिसकर्मियों को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | ये थाना है छोला मंदिर थाना जहां 12 सालों से पुलिसकर्मी टीन शेड के नीचे काम करने पर मजबूर हैं | इनके पास पक्की छत तक नहीं है और न ही कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई है | अपराध की दृष्टि से संवेदनशील इलाका होने के कारण यहां 15 साल पहले एक चौकी बनाई गई थी उसके तीन साल बाद ही इसे थाने का दर्जा दे दिया गया था, लेकिन 12 साल हुए इस थाने को संचालित हुए पर आज तक यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कराई गई | यहां पुलिसकर्मी बारिश के पानी में भीगकर काम कर रहे हैं, फरियादी भी भीगते हुए एफआईआर लिखवाते हैं | यहां हर साल करीब 600 से अधिक अपराध दर्ज होते हैं, जिनमें महिला अपराधों के साथ हत्या, लूट, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं | बीते साल ही 650 मामले दर्ज हुए थे इसके बाद भी थाना पुलिस को सुविधाओं के नाम पर मौसम की चुनौतियों से सामना करना पड़ता है | बारिश के दौरान थाने में लबालब पानी भर जाता है, क्योंकि, बगल में छोला दशहरा मैदान है और थाने का फ्लोर लेवल भी सड़क के बराबर है | थाने में गंभीर अपराधों में पकड़े गए अपराधियों के लिए लॉकअप तक नहीं है ऐसे में अपराधियों को पुलिस स्टाफ के बीच में ही बैठा दिया जाता है ऐसे में हमेशा अपराधियों द्वारा हमला होने का डर लगा रहता है | ऐसे में कोई शातिर अपराधी पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने का प्रयास भी कर सकता है | इतना ही नहीं यहां थाना प्रभारी का कक्ष भी टीन की चादरों के नीचे बना है | थाना प्रभारी के ऊपर पानी न टपके इसके लिए वॉटर प्रूफ प्लाई बिछाई गई है | कक्ष इतना छोटा है कि एक बार में तीन से अधिक लोग बैठ भी नहीं सकते | हाल ही में जब्त की गई अवैध देसी शराब भी थाना प्रभारी के कक्ष में ही रखी गई है क्योंकि पूरे थाने में कहीं जगह ही नहीं है | विभिन्न मामलों की जांच कर रहे आरक्षकों के रिकॉर्ड भी थाने में पेटियों में रखे मिले | सभी आरक्षक ने अपने नाम की चिट के साथ पेटियों में ताले लगा रखे हैं | ऐसे में किसी की भी जांच के रिकॉर्ड के साथ थाने के अंदर घुसकर छेड़छाड़ की जा सकती है | थाने में तैनात 54 पुलिसकर्मियों ने थाने की व्यवस्था सुधारने के लिए कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com