ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
नर्सिंग घोटाले के मामले में कांग्रेस ने किया वॉकआउट कांग्रेस ने सारंग के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस |

भोपाल : 04/07/2024 : विधानसभा में एक बार फिर नर्सिंग घोटाला मामला उठा इस घोटाले पर चर्चा के दौरान अपने बचाव में सदन को गलत जानकारी देने का आरोप कांग्रेस ने विश्वास सारंग पर लगाया | कांग्रेस विधायकों ने विश्वास सारंग के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है | नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विश्वास सारंग ने सदन में कहा था कि स्टाफ नर्स सुनीता शिजू की नर्सिंग काउंसलिंग के पद पर नियुक्ति कांग्रेस शासन में हुई थी, जबकि शिजू की नियुक्ति 22 सितंबर 2021 को की गई थी तब सारंग ही मंत्री थे | भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग की संबद्धता 6 बार अमान्य होने के बाद 14 दिसंबर 2022 को मान्य किया गया था | जयवर्धन सिंह के आरोप को सारंग ने गलत बताया इधर नर्सिंग घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस ने गर्भगृह के अंदर नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया | सहकारिता मंत्री वीश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों की पोल खुल गई है, सदन में ध्यानाकर्षण पर लगभग 4 घंटे तक चली बहस के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है | कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में जाते जाते 20 मार्च 2020 को भी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने और इसकी जानकारी इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग को देने के खुलासे हुए हैं | कांग्रेस के नेता बैकफुट पर हैं और खींझ मिटाने के लिए सदन के अंदर और बाहर सभी को गुमराह कर रहे हैं | सारंग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के चलते खुद की ही सरकार और अपनी पार्टी के नेताओं को बेनकाब कर रहे हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com