ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
मप्र में महिला व बाल अपराध की जांच के लिए महिला इंस्पेक्टर व महिला आरक्षकों की कमी |

भोपाल : 05/07/2024 : नए प्रावधानों के तहत महिला और बाल अपराधों की जांच का जिम्मा सिर्फ महिला इंस्पेक्टर को ही है महिला व बाल अपराधों की जांच के लिए सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक की महिला पुलिस अफसर ही कर सकती है, बावजूद इसके मप्र में महिला अफसरों की पर्याप्त संख्या नहीं है | अभी महिला इंस्पेक्टर सिर्फ 281, जबकि सब इंस्पेक्टर सिर्फ 831 हैं | मप्र के सभी पुलिस थानों में 2 हज़ार से अधिक महिला सब इंस्पेक्टरों की जरूरत है | महिला एसआई के 47% पद खाली हैं | और जो महिला पुलिस अफसर हैं भी उन्हें फील्ड पोस्टिंग से दूर रखा गया है | इन्हें पीएचक्यू सहित पुलिस की अन्य शाखाओं और ऑफिस के काम में लगा दिया गया है | 2007 से सब इंस्पेक्टर्स की भर्ती नहीं की गई,  इसलिए इंस्पेक्टर को भी कोई प्रमोशन नहीं मिला है | फील्ड में अफसरों की कमी के कारण हर सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के पास सालाना 60 से अधिक मामले विवेचना के हैं, नए क़ानूनों और इसकी विवेचना की अनिवार्यता के हिसाब से हर थाने में 3 महिला एसआई व 4 महिला आरक्षक जरूरी हैं | लेकिन मप्र में महिला आरक्षकों की भी कमी है | हर थाने में 4 महिला आरक्षकों के हिसाब से 8360 महिलाओं की जरूरत है, जबकि महिला एएसआई, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को भी मिला लें तो भी महिला बल की उपलब्धता में कमी ही रहेगी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com