ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
सत्संग में भगदड़ का जिम्मेदार प्रशासन और आयोजकों को ठहराया मुख्य आयोजक मधुकर गिरफ्तार |

हाथरस : 06/07/2024 : सत्संग में मची भगदड़ में सैकड़ों लोग जख्मी हो गए 123 लोगों की मौतें हो गईं लेकिन जिस नारायण साकार हरि भोले बाबा के चरणरज के कारण भगदड़ मची उन बाबा पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही बल्कि बाबा पर सिर्फ इतना कहा गया है कि, जरूरत पड़ने पर उन्हें जांच में शामिल करेंगे | इस भगदड़ का जिम्मेदार प्रशासन और आयोजकों को ठहराया जा रहा है | एसआईटी की रिपोर्ट में राजनीतिक साजिश की तरफ इशारा किया गया है | वहीं कुछ स्थानीय नेताओं पर सवाल उठाए गए हैं | ये नेता यूपी की एक प्रमुख विपक्षी पार्टी से जुड़े हैं | माना जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ | दरअसल, प्रशासन ने 50 हजार लोगों की अनुमति दी, लेकिन ढाई लाख से अधिक लोगों के पहुँचने की जानकारी मिली | प्रशासन ने बाबा के सिस्टम पर अंधा विश्वास किया और किसी सीनियर अफसर ने आयोजन की गंभीरता को नहीं समझा मौके पर उपस्थित एसडीएम, सिकंदराराऊ इंस्पेक्टर ने मौके से अफसरों को कोई इनपुट नहीं दिया | इतनी भीड़ के बाद भी महज एक एसडीएम, दो इंस्पेक्टर और दो एंबुलेंस ही लगाईं, मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं थी, और न ही मेडिकल स्टाफ, कोई ट्रैफिक प्लान भी नहीं बनाया हाइवे जाम होने के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देरी के चलते भी मौते हुईं | अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर्स व चिकित्सा उपकरण नहीं थे, सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर में 2 ऑक्सीज़न सिलेंडर थे, समय से इलाज न मिलने पर भी कई महिलाओं ने दम तोड़ा | डीएम और एसएसपी ही करीब पौने तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुँच सके | शाम 6 बजे तक अफसरों में समन्वय स्थापित नहीं हो सका आयोजकों की ओर से जिला प्रशासन को सत्संग में भीषण हादसे के बारे में कोई सूचना तक नहीं दी गई | जिस खेत में सत्संग हुआ, उसमें पहले से पानी भरा था, दलदली जमीन की स्थिति का जायजा किसी अफसर ने नहीं लिया, एंट्री और एग्जिट के एक ही रास्ते पर आपत्ति नहीं की, सेवादारों और बाबा की आर्मी की बड़ी भूमिका आई है, जब महिलाएं कुचली जाने लगीं तो लोग मदद मांग रहे थे, पर सेवादार कह थे कुछ नहीं होगा, हरि-हरि पुकारो बाबा मदद करेंगे | वहीं मुख्य आयोजक और मुख्य आरोपी एक लाख के इनामी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली के नजफ़गढ़ में एक अस्पताल से देर रात 11 बजे गिरफ्तार किया है,  हादसे के बाद से ही वह फरार था | जांच रिपोर्ट में जिला स्तर के कई अधिकारी भी लापरवाह माने गए हैं, विस्तृत रिपोर्ट आना अभी बाकी है उसके बाद ही हादसे के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com